By: Aajtak.in
पिछले कुछ दिनों से ChatGPT चर्चा में है. माइक्रोसॉफ्ट ने ChatGPT के साथ नया Bing लॉन्च किया, जिसके बाद Google ने Bard का ऐलान किया है.
हालांकि, जल्द ही भारत माइक्रोसॉफ्ट और Google को झटका दे सकता है. IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने एक बड़े ऐलान का हिंट दिया है.
अश्विनी वैष्णव ने अगले कुछ हफ्तों में AI कन्वर्सेशनल टूल से जुड़े बड़े अनाउंसमेंट का संकेत दिया है. हालांकि, उन्होंने कुछ साफ नहीं बताया है.
जब मंत्री से सवाल किया गया कि क्या भारत ChatGPT की तरह अपना कोई AI टूल ला रहा है? तो उन्होंने जवाब दिया, 'कुछ हफ्तों के लिए इंतजार करें, एक बड़ी घोषणा होने वाली है.'
जब अश्विनी वैष्णव से पूछा गया कि बड़ी घोषणा किस बारे में होगी. उन्होंने कहा, 'संसद का सत्र चल रहा है, इसलिए मैं कुछ कह नहीं सकता.'
उन्होंने इसके अतिरिक्त कोई जानकारी नहीं दी है. केंद्रीय मंत्री ने यह जानकारी India Global Forum Event में दी है.
ChatGPT ने पिछले कुछ वक्त में लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. Open AI ने इस AI चैटबॉट को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था.
ChatGPT की बढ़ती पॉपुलैरिटी की वजह से Google ने अपने AI चैटबॉट BARD का ऐलान किया. हालांकि, Bard अभी तक सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है.
कंपनी ने इसे अमेरिका और दूसरे बाजार में चुनिंदा यूजर्स के लिए लॉन्च किया है. वहीं ChatGPT के लाइम लाइट में आने के बाद कई दूसरे AI बॉट्स ने भी लोगों का ध्यान खींचा है, जिसमें MidJourney भी शामिल है.