सरकारी एजेंसी की वॉर्निंग, फटाफट कर लें ये काम, सामने आई बड़ी खामी

12 May 2024

भारत सरकार की एजेंसी कंप्यूटर इमेरजेंसी टीम (CERT-In) ने एक जरूरी एडवाइजरी जारी की है. यह कई लोगों के लिए खतरनाक भी है.

CERT-In की एडवाइजरी

Credit:  Getty

CERT-In ने Wifi Routers के लिए एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है. यह Digisol के वाईफाई राउटर के लिए है. 

Wifi Routers के लिए जरूरी

Credit:  Getty

सरकारी एजेंसी ने बताया कि Digisol के राउटर के फर्मवेयर को अटैकर्स निशाना बना सकते हैं. सिक्योरिटी बायपास करके वे सेंसटिव डिटेल्स चोरी कर सकते हैं.

निशाने पर ले सकते हैं हैकर्स 

Credit:  Getty

सरकारी एजेंसी को Digisol राउटर के अंदर तीन तरह के बड़े ईशू का पता चला है. ये जानकारी एडवाइजरी में दी है. 

सामने आई 3 वल्नरबिलिटी

Credit:  Getty

एजेंसी ने बताया कि Digisol राउटर में तीन वल्नरबिलिटी को स्पॉट किया है. इसमें CVE-2024-2257, CVE-2024-4231 और CVE-2024-4232 है.

3 वल्नरबिलिटी के ये हैं नाम

Credit:  Getty

इन वल्नरबिलिटी की मदद से हैकर्स आसानी से वाईफाई राउटर में मौजूद सेंसटिव डेटा का एक्सेस और अथॉरिटीज को हासिल कर लेते हैं.

चोरी हो सकता है सेंसटिव डेटा 

Credit:  Getty

इसके बाद वे आपके मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप आदि को निशाना बना सकते हैं और उसमें भी डेटा चोरी कर सकते हैं. 

डिवाइस में लगा सकते हैं सेंध 

Credit:  Getty

रिपोर्ट के मुताबिक, Digisol Router DG-GR1321, जिसका हार्डवेयर वर्जन 3.7L है और उसमें Firmware version v3.2.02 दिया है. ऐसे राउटर प्रभावित हुए.

इस वर्जन पर बड़ा खतरा 

Credit:  Getty

अगर आपके पास Digisol Router का ऊपर बताया गया वर्जन है, तो यूजर्स को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट फर्मवेयर को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें.  

बचाव के लिए क्या करें? 

Credit:  Getty