12 May 2024
भारत सरकार की एजेंसी कंप्यूटर इमेरजेंसी टीम (CERT-In) ने एक जरूरी एडवाइजरी जारी की है. यह कई लोगों के लिए खतरनाक भी है.
Credit: Getty
CERT-In ने Wifi Routers के लिए एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है. यह Digisol के वाईफाई राउटर के लिए है.
Credit: Getty
सरकारी एजेंसी ने बताया कि Digisol के राउटर के फर्मवेयर को अटैकर्स निशाना बना सकते हैं. सिक्योरिटी बायपास करके वे सेंसटिव डिटेल्स चोरी कर सकते हैं.
Credit: Getty
सरकारी एजेंसी को Digisol राउटर के अंदर तीन तरह के बड़े ईशू का पता चला है. ये जानकारी एडवाइजरी में दी है.
Credit: Getty
एजेंसी ने बताया कि Digisol राउटर में तीन वल्नरबिलिटी को स्पॉट किया है. इसमें CVE-2024-2257, CVE-2024-4231 और CVE-2024-4232 है.
Credit: Getty
इन वल्नरबिलिटी की मदद से हैकर्स आसानी से वाईफाई राउटर में मौजूद सेंसटिव डेटा का एक्सेस और अथॉरिटीज को हासिल कर लेते हैं.
Credit: Getty
इसके बाद वे आपके मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप आदि को निशाना बना सकते हैं और उसमें भी डेटा चोरी कर सकते हैं.
Credit: Getty
रिपोर्ट के मुताबिक, Digisol Router DG-GR1321, जिसका हार्डवेयर वर्जन 3.7L है और उसमें Firmware version v3.2.02 दिया है. ऐसे राउटर प्रभावित हुए.
Credit: Getty
अगर आपके पास Digisol Router का ऊपर बताया गया वर्जन है, तो यूजर्स को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट फर्मवेयर को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें.
Credit: Getty