GOQii ने भारत में बच्चों के लिए एक स्मार्ट फिटनेस बैंड GOQii Smart Vital Junior को लॉन्च किया है.
GOQii Smart Vital Junior की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है
ग्राहकों को बैंड के लिए यहां ढेरों ऑप्शन मिलेंगे.
GOQii Smart Vital Junior फिटनेस बैंड में कंटीन्यूअस बॉडी टेम्परेचर और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
बच्चों के लिए उतारे गए इस फिटनेस बैंड में स्लीप ट्रैकिंग का भी फीचर मौजूद है. इन सबके साथ ही इसमें 18 एक्टिविटी मोड्स भी दिए गए हैं.
इन सबके साथ ही इस बैंड में म्यूजिक प्लेबैक, फाइंड योर फोन और रिमाइंडर्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
इस फिटनेस बैंड को इसलिए डेवलप किया गया है ताकी पैरेंट्स अपने बच्चों की हेल्थ पर नजर रख सकें.
पैरेंट्स को GOQii कोच के जरिए बच्चों की हेल्थ के लिए काउंसलिंग भी मिलेगी.