27 May 2024
भारत समेत दुनिया के कई देश हैं, जो Google की ढेरों सर्विस का इस्तेमाल करते हैं. इनमें से एक Google सर्च इंजन भी शामिल हैं.
Credit: Getty
अब क्या आपको पता है कि जून 2024 से कंपनी अपनी कुछ सर्विस को बंद करने जा रहा है. दरअसल आज आपको उनके नाम बताने जा रहे हैं.
Credit: Getty
Google पहले ही ऐलान कर चुका है कि वह अपनी VPN Service को बंद कर दिया जाएगा. हालांकि ये सर्विस कभी भारत में लॉन्च ही नहीं हुई.
Credit: Getty
भारतीय यूजर्स पर Google VPN के बंद होने की वजह से बहुत ज्यादा असर नहीं होगा. हालांकि Google Pixel 7 सीरीज के यूजर्स को फ्री पिक्सल वीपीएन सर्विस मिलती रहेगी.
Credit: Getty
Google VPN को अक्टूबर 2020 में शुरू किया था. इसके बाद इस सर्विस को आम लोगों ने इस्तेमाल किया और अब कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला लिया है.
Credit: Getty
Google Pay को 4 जून से बंद कर दिया जाएगा. यह शट डाउन सिर्फ अमेरिका में होगा, जबकि भारत में अभी यह सर्विस चलती रहेगी.
Credit: Getty
Google Pay एक पेमेंट ऐप है, जिसकी मदद से यूजर्स बड़ी ही आसानी से पेमेंट कर सकते हैं और रुपये रिसीव भी कर सकते हैं.
Credit: Getty
Google हाल ही में भारत में Google Wallet को लॉन्च किया जा चुका है. यह पेमेंट की सुविधा नहीं देता है. ऐसे में भारत में ये दोनों ऐप काम करते रहेंगे.
Credit: Getty
VPN या वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क एक टेक्नोलॉजी है, जो इंटरनेट के साथ आपका कनेक्शन सिक्योर और प्राइवेट बना देता है. VPN में एन्क्रिप्शन यूज किया जाता है.
Credit: Getty