मदद के लिए Google लाया नया फीचर
इस साल अगर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम एक खास सर्विस के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सर्विस की मदद से यूजर्स सबसे सस्ते टिकट बुक कर सकेंगे.
दरअसल, Google ने एक नई सर्विस को शामिल किया है, जिसके बाद यूजर्स को सस्ते में ट्रैवल टिकट को खरीदने में मदद मिलेगी. इससे यूजर्स मनी सेविंग कर सकेंगे.
गूगल की एक Google Flights सर्विस है. इसको कंपनी ने बेहतर करते हुए एक नया फीचर शामिल किया है, जिसकी मदद से फ्लाइट्स की टिकट बुकिंग में यूजर्स को काफी सेविंग करने में मदद मिलेगी.
अक्सर कई लोगों को आपने यह कहते हुए सुना होगा कि उस सीजन में फ्लाइट बुकिंग करनी चाहिए. उस समय फ्लाइट टिकट सस्ती होती हैं.
अब गूगल आपका काम आसान बनाएगा. गूगल पुराने डेटा को एनालाइज करके बताएगा कि कब फ्लाइट टिकट सस्ती मिलती हैं और आप अच्छी सेविंग कर सकते हैं.
नए फीचर्स के तहत यूजर्स को एक इन-साइट में दिखाएगा कि कब फोन की कीमत कम होती हैं, या कब उन्हें कम कीमत में बुक किया जा सकता है. इससे लोगों को डिसिजन लेने में मदद मिलेगी.
दरअसल, Google Flights में प्राइस ट्रैकिंग का फीचर मिलेगा, जिससे लोगों को प्राइस कम होने पर तुरंत नोटिफिकेशन से अलर्ट मिलेगा.
नोटिफिकेशन के लिए Google Flights में जाकर डेट और डेस्टिनेशन को सेट करना होगा. इसके बाद गूगल ट्रैक करेगा और टिकट सस्ती होते ही लोगों को अलर्ट मिलेगा.
Google Flights का यह फीचर कई दूसरे ट्रैवल और फ्लाइट टिकट बुकिंग सर्विस देने वाले ऐप्स को कड़ी टक्कर देगा.