करोड़ों यूजर्स के Gmail अकाउंट होंगे डिलीट!

कंपनी ने क्यों लिया ये फैसला

3 June 2023

Aajtak.in

गूगल ने हाल में ही इन-एक्टिव अकाउंट्स को डिलीट करने का फैसला किया है. हालांकि, इन अकाउंट्स को डिलीट करने से पहले कंपनी यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजेगी. 

Delete होंगे अकाउंट्स

कंपनी उन अकाउंट्स को डिलीट करने वाली है, जो लंबे समय से इन-एक्टिव हैं. ऐसे में उन सभी अकाउंट्स से जुड़ी फोटोज, कॉन्टैक्ट और दूसरी डिटेल्स भी डिलीट हो जाएंगी. 

कौन से अकाउंट्स होंगे बंद? 

सवाल आता है कि कंपनी आखिर ऐसा क्यों कर रही है. दरअसल, इन अकाउंट्स को डिलीट करने की वजह कंपनी का फ्री स्पेस क्रिएट करना है. 

क्या होगा फायदा? 

ना सिर्फ सर्वर पर स्पेस क्रिएट करना बल्कि इन अकाउंट्स को डिलीट करने की वजह से कंपनी यूजर्स की सिक्योरिटी को पहले से बेहतर कर पाएगी. इसी वजह से गूगल ने ये फैसला किया है.

सिक्योरिटी होगी बेहतर

कंपनी की मानें तो बंद पड़े अकाउंट्स हैकर्स और फ्रॉड्स के लिए आसान टार्गेट होते हैं. इसी वजह से दो साल से ज्यादा वक्त से बंद पड़े अकाउंट्स को कंपनी ने अब बंद करने का फैसला किया है.

हैकर्स के लिए आसान टार्गेट

दरअसल, एक जीमेल अकाउंट से गूगल की दूसरी सर्विसेस भी लींक होती हैं. एक अकाउंट क्रिएट करने का मतलब है कि आपको मल्टी-एक्सेस की मिलती है. 

मल्टी एक्सेस Key

इसकी मदद से आप YouTube, Google Docs, Google Drive, Google Photos दूसरी सर्विसेस को एक्सेस कर सकेंगे. अगर आपका अकाउंट डिलीट हुआ तो आप इन सभी डेटा को खो देंगे. 

खो देंगे डेटा

अगर आप चाहते हैं कि आपका अकाउंट डिलीट ना हो, तो आपको कुछ कदम उठाने होंगे. आपको उस अकाउंट से किसी एक गूगल ऐप्लिकेशन को कनेक्ट रखना होगा. 

कैसे बन सकते हैं आप? 

इसके अलावा गूगल सर्च को उस अकाउंट से कनेक्ट रखें और प्ले स्टोर के लिए भी इसका इस्तेमाल करें. आप इसकी मदद से मेल भी भेज सकते हैं. इससे आपका अकाउंट एक्टिव रहेगा और कंपनी इसे डिलीट नहीं करेगी.

नहीं होगा डिलीट