Google ने दी 'वॉर्निंग', इन 5 ऑनलाइन स्कैम्स से रहें सावधान 

20 Nov 2024

Credit: Ai Image

ऑनलाइन स्कैम्स में कई लोगों की मेहनत की कमाई उड़ा ली जाती है. Google ने लेटेस्ट 5 साइबर ठगी के बारे में बताया है और उनसे सावधान रहने को कहा. 

Google ने जारी की वॉर्निंग

Credit: AI Image

Google ने हाल ही में होने वाले ऑनलाइन स्कैम्स की जानकारी दी है. कंपनी की तरफ से 5 स्कैम्स की लिस्ट जारी की है. आइए इनके बारे में जानते हैं.

ये हैं 5 लेटेस्ट स्कैम्स 

Credit: AI Image

स्कैमर्स भोले-भाले लोगों को चूना लगाने के लिए AI Deepfake का इस्तेमाल करते हैं. इसके बाद वे किसी जानी -मानी हस्ती का वीडियो बनाते हैं और फेक वेबसाइट पर इनवेस्टमेंट का प्लान बताते हैं. 

जानी-मानी हस्ती का डीपफेक

Credit: AI Image

साइबर क्रिमिनल्स द्वारा लोगों को चूना लगाने का सबसे कॉमन तरीका क्रिप्टोकरेंसी में इनवेस्टमेंट का झांसा देने का है. यहां लोगों को हाई रिटर्न का लालच देकर इनवेस्टमेंट कराया जाता है.

क्रिप्टोकरेंसी इनवेस्टमेंट फ्रॉड

Credit: AI Image

स्कैमर्स क्लॉकिंग टेकनीक का इस्तेमाल करके भोले-भाले लोगों को शिकार बनाते हैं. यहां नुकसान पहुंचाने वाले कंटेंट को ऐसे पेश किया जाता है कि वह यूजर्स के लिए सुरक्षित है. 

लेंडिंग पेज क्लॉकिंग 

Credit: AI Image

साइबर ठग आम लोगों को चूना लगाने के लिए Cloning Scam का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें वे ऐप या वेबसाइट का क्लोन तैयार कर लेते हैं, जिसकी मदद से वे बड़ी ही आसानी से धोखा दे देते हैं. 

क्लोनिंग ऐप और वेबसाइट

Credit: AI Image

साइबर स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए कई बार हाई प्रोफाइल इवेंट्स का फायदा उठाते हैं. यहां वे इलेक्शन, प्राकृतिक आपदा और स्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स का फायदा उठा सकते हैं.

हाई प्रोफाइल इवेंट्स 

Credit: AI Image

Deepfakes वीडियो को पहचानने के लिए जरूरी है कि यूजर्स वीडियो में अननेचुरल एक्सप्रेशन को चेक करें. हाई रिटर्न का प्लान पर आंख बंद करके यकीन ना करें. 

कैसे रहें सेफ 

Credit: AI Image

साइबर ठगों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि हर एक URLs को वेरिफाई करें. डोनेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें. 

URLs को वेरिफाई करें

Credit: AI Image