Google की बड़ी तैयारी, अब इस सर्विस को बंद करने वाली है कंपनी 

12 Apr 2024

Google ने हाल में अपने पॉडकास्ट ऐप को बंद कर दिया है. अब कंपनी एक और सर्विस को बंद करने वाली है. हम बात कर रहे हैं Google One के साथ मिलने वाली VPN सर्विस की. 

एक और सर्विस बंद करेगी गूगल

9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने इस सर्विस को बंद करने की शुरुआत कर दी है. इसके लिए कंपनी ईमेल के जरिए यूजर्स को जानकारी दे रही है. 

ईमेल भेज रही कंपनी

हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस सर्विस को बंद करने के लिए किसी तय तारीख का ऐलान नहीं किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस साल के अंत तक इसे बंद कर सकती है. 

कब तक बंद होगी सर्विस? 

गूगल का कहना है कि VPN बाय Google One सर्विस को बंद करने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि लोग इस सर्विस को इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. 

क्यों लिया कंपनी ने ये फैसला? 

इसका मतलब साफ है कि चाहे कितने भी लोग इस सर्विस को यूज कर रहे हों, ये कंपनी की उम्मीद से काफी कम हैं. हालांकि, इसका असर कुछ यूजर्स पर नहीं पड़ेगा. 

कुछ यूजर्स पर नहीं होगा असर

हम बात कर रहे हैं Pixel VPN यूजर्स की. अगर आप पिक्सल VPN यूजर हैं, तो आप पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. गूगल पिक्सल यूजर्स को फ्री VPN सर्विस ऑफर करती है. 

Pixel यूजर्स को मिलती है सर्विस

कंपनी ने साल 2022 से Pixel यूजर्स को फ्री VPN सर्विस ऑफर करना शुरू कर दिया था. ये सर्विस फिलहाल Pixel 8, Pixel 8 Pro, Pixel 7 सीरीज और Pixel Fold पर है. 

इन फोन पर कर सकते हैं यूज 

यूजर्स Pixel फोन्स की सेटिंग में जाकर फ्री VPN का इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी इस फीचर को आगे भी देती रहेगी.

कैसे मिलता है ये फीचर? 

बता दें कि VPN by Google One और Pixel VPN की सर्विस कई देशों में उपलब्ध है. हालांकि, भारत में ये सर्विसेस नहीं मिलती हैं. 

भारत में नहीं मिलती है ये सर्विस

VPN की मदद से आप अपनी लोकेशन बदलकर इंटरनेट को एक्सेस कर सकते हैं. इससे आपको वो सर्विसेस भी मिल जाएंगी, जो आपके रीजन में ब्लॉक या बंद हैं.

क्या है VPN का फायदा?