Google भारत में करेगा 526 अरब का निवेश, बनेगा एशिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर

31 July 2025

Credit: Unsplash

Google भारत में बड़ा निवेश करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी 6 अरब डॉलर (लगभग 526.5 अरब रुपये) का निवेश करके 1 गीगावॉट का डेटा सेंटर भारत में बनाएगी.

बड़े निवेश की तैयारी में कंपनी

Credit: Unsplash

ये डेटा सेंटर आंध्र प्रदेश में होगा, जो अपनी तरह का गूगल का पहला निवेश होगा. हालांकि, इस निवेश की आधिकारिक जानकारी नहीं है. 

अपनी तरह का पहला निवेश 

Credit: Unsplash

चूंकि, इस डेटा सेंटर को विशाखापट्टनम में बनाने की तैयारी है, तो कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी पर 2 अरब डॉलर का निवेश करेगी, जिससे इस डेटा सेंटर को पावर मिलेगी. 

कहां होगा ये डेटा सेंटर? 

Credit: Unsplash

रायटर्स ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. अगर गूगल इस डेटा सेंटर को बनाता है, तो ये साइज और निवेश के मामले में एशिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर होगा.

एशिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर

Credit: Unsplash

इस साल अप्रैल में गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet ने कहा था कि वे 75 अरब डॉलर का निवेश इस साल डेटा सेंटर बनाने में करेंगे. 

इस साल बड़े निवेश करेगी कंपनी

Credit: Unsplash

हालांकि, भारत में निवेश वाली जानकारी पर कंपनी ने कोई टिप्पणी नहीं की है. ना ही आंध्र प्रदेश सरकार ने इस मामले में कोई जानकारी दी है. 

नहीं है आधिकारिक जानकारी 

Credit: Unsplash

गूगल भारत में अगर ये निवेश करता है, तो ये काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत को लेकर आक्रामक रवैया बनाए हुए हैं.

क्यों महत्वपूर्ण है ये निवेश? 

Credit: Unsplash

हाल में ही ट्रंप ने अमेरिकी कंपनियों से भारत से इंजीनियर ना हायर करने के लिए कहा था. इसके अलावा ट्रंप लगातार अमेरिका में निवेश करने के लिए दबाव बना रहे हैं.

ट्रंप लगातार बना रहे हैं दबाव 

Credit: Unsplash

ऐपल को भी ट्रंप धमकी दे चुके हैं. ऐपल ने पिछले दिनों भारत में अपना प्रोडक्शन बढ़ाया है. ब्रांड अब यहां अपने लेटेस्ट iPhones भी मैन्युफैक्चर कर रहा है.

ऐपल के सामने भी है चुनौती 

Credit: AFP