20 May 2024
Google I/O 2024 में कंपनी ने कई बड़े ऐलान किए हैं. इस इवेंट में चर्चा सिर्फ AI पर ही रही है. हालांकि, कंपनी ने Android 15 और कुछ नए फीचर्स के बारे में भी बात की है.
ऐसा ही एक फीचर Phone Call Scam डिटेक्ट करने का है. ये फीचर Gemini Nano का इस्तेमाल करेगा, जो कंपनी के जनरेटिव AI का सबसे छोटा मॉडल है.
गूगल का ये फीचर यूजर्स की बातचीत को सुनकर बताएगा कि कहीं कॉलर Scam तो नहीं कर रहा आपके साथ. AI तुरंत ही इस कॉल को डिस्कनेक्ट करने की सलाह देगा.
सुनने में ये फीचर काफी शानदार लगता है, जो लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड्स से बचाएगा. कंपनी का कहना है कि ये फीचर ऑन डिवाइस काम करेगा.
कंपनी का कहना है कि यूजर्स को इस फीचर को खुद ऑन करना होगा. गूगल इस फीचर के जरिए लोगों को स्कैम से बचाना चाहता है.
हालांकि, इस फीचर को ऑन करते ही Gemini Nano आपकी बातचीत को सुनेगा. आप फोन पर जिससे भी बात करेंगे ये सभी बातों को सुनेगा.
इसके लेकर कुछ लोग चिंतित हैं. सवाल है कि क्या आप Google को अपनी बातचीत सुनने देंगे. बहुत से लोग शायद ऐसा नहीं चाहेंगे.
गूगल का ये फीचर उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प होगा, जो अपनी बातचीत की प्राइवेसी को लेकर परेशान नहीं हैं और Scam से बचना चाहते हैं.
Scam Detection का फीचर Android 15 में मिलेगा, जो इस साल के अंत तक रिलीज होगा. हालांकि, ये फीचर प्रीमियम फोन्स पर ही मिलेगा.