इंटरनेट पर सर्च किया पथरी दूर करने का इलाज, Google ने दी पेशाब पीने की सलाह

16 May 2024

Google I/O 2024 के दौरान कंपनी ने सर्च रिजल्ट को बेहतर और एक्युरेट बनाने के ढेरों वादे किए. हालांकि इंटरनेट पर Google का एक जवाब काफी वायरल हो रहा है. 

गूगल का जवाब हुआ वायरल

Credit: Getty

क्या आप जानते हैं कि  Google का एक सर्च रिजल्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जहां Google SGE ने एक यूजर्स को पेशाब पीने की सलाह दे दी. 

गूगल ने दी पेशाब पीने की सलाह 

Credit: Getty

जब यूजर्स ने इंटरनेट पर सर्च किया कि कैसे किडनी स्टोन को जल्द खत्म कर सकते हैं? इसके बदले में Google ने जो जवाब दिया, वो हैरान करने वाला था. 

स्टोन प्रोब्लम को किया सर्च

Credit: Getty

Google ने जवाब दिया, पानी, अदरक का जूस, लेमन-लाइम सोडा या फलों का रस जैसे बहुत सारे तरल पदार्थ पीने से किडनी की पथरी को जल्द बाहर निकालने में मदद मिलती है. 

Google से मांगा जवाब 

Credit: Getty

गूगल ने आगे लिखा कि हर 24 घंटे में कम से कम 2 क्वार्ट (2 लीटर) मूत्र पीने का लक्ष्य रखना चाहिए. आपके मूत्र का रंग हल्का होना चाहिए.

यूरीन पीने की भी सलाह 

Credit: Getty

इसके बाद यूजर्स ने इसका स्क्रीनशॉट्स लिया और उसे शेयर कर दिया. इसके बाद इस पर कमेंट की बाढ़ सी आ गई. 

स्क्रीनशॉट्स इंटरनेट वायरल 

Credit: Getty

एक यूजर्स ने लिखा कि परफेक्ट, रेडी टू गो, शिप इट आउट. (एकदम सही, तैयार हूं, भेज दो).  ऐसे ही और कमेट हैं. 

कई यूजर्स ने किए ढेरों कमेंट 

Credit: AP

एक यूजर्स ने AI को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा, इससे कुछ भी बुरा नहीं हो सकता. ऐसे ही ढेरों कमेंट सामने आए हैं. 

कहा, इससे बुरा कुछ नहीं

Credit: Getty