By: Aajtak.in
क्या गूगल की सर्विसेस ठप हो गई हैं? गुरुवार की सुबह बहुत से लोगों के लिए ऐसे ख्याल लेकर आई है.
वैसे ये दिक्कत 11 बजे के आसपास शरू हुई, इसलिए इसे लोगों की सुबह नहीं बल्कि ऑफिस की शुरुआत कहना ज्यादा बेहतर होगा.
रिपोर्ट्स की मानें यूजर्स सर्च इंजन के साथ-साथ YouTube, Gmail और Google Drive को यूज नहीं कर पा रहे थे. हालांकि, अब ये काम कर रही है.
Downdetector पर गूगल आउटेज की 1500 से ज्यादा रिपोर्ट्स आई थी. ये रिपोर्ट्स भारत के ज्यादातर हिस्सों से यूजर्स ने की थी.
यूजर्स Google और उसकी दूसरी सर्विसेस के डाउन होने की शिकायत ट्विटर पर भी कर रहे हैं. 11 बजे के बाद ठप हुईं सर्विसेस अब काम करने लगी हैं.
गूगल फैमिली की YouTube, Drive, Gmail, Duo, Meet, Hangouts, Docs, Sheets भी इस आउटेज से प्रभावित हुई हैं.
अगर आपको भी लगता है कि आप आउटेज से प्रभावित हैं, तो आप Downdetector पर चेक कर सकते हैं.
इसके लिए आपको इंटरनेट पर Downdetector सर्च करना होगा और इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
यहां आप देख सकेंगे कि दूसरे यूजर्स भी उस सर्विस के ठप होने की शिकायत कर रहे हैं. अगर ऐसा नहीं है, तो हो सकता है आपके फोन या नेटवर्क के साथ दिक्कत हो.