9 Jan, 2023 By: Aaj Tak Tech

गूगल यूजर्स को झटका! बंद हो रही है ये सर्विस

Google अपनी एक सर्विस को बंद करने जा रहा है. 18 जनवरी 2023 के बाद Google Stadia को बंद कर दिया जाएगा. 

आपको बता दें कि इस सर्विस को क्लोज बीटा वर्जन में अक्टूबर 2018 में लॉन्च किया गया था. इसे नवंबर 2019 तक सभी के लिए उपलब्ध करवाया गया था. 

लेकिन, गूगल का ये प्लान फेल रहा और कंपनी ने अब इसको बंद करने का फैसला लिया है. 

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, कई पब्लिशन ने गेम को दूसरे प्लेटफॉर्म पर शेयर करने का तरीका बताया है. 

Google Stadia पर सेव गेम और टाइटल्स को यूजर्स लूज करने वाले हैं. 

एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Google Store से खरीदे गए Stadia हार्डवेयर पर रिफंड दे रही है.

इसे अलावा Stadia store से खरीदे गए ऐड-ऑन परचेज और गेम्स को भी कंपनी रिफंड कर रही है. 

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने रिफंड जारी कर दिया है और मेजोरिटी को 18 जनवरी 2023 तक रिफंड भी मिल जाएगा.

आपको बता दें कि इसका असर आम यूजर्स पर नहीं पड़ेगा. इस वजह से यूजर्स को घबराने की जरूरत नहीं है.