किसी भी टॉपिक को सर्च करने के लिए ज्यादातर लोग Google का इस्तेमाल करते हैं.
गूगल यूजर्स को कई तरह की सर्च फैसिलिटी उपलब्ध करवाता है. इस पर आप किसी इमेज को भी सर्च कर सकते हैं.
इसके लिए आपको Google Reverse Image Search की मदद लेनी होगी. यहां पर इसका पूरा तरीका बता रहे हैं.
रिवर्स इमेज सर्च में आपको कोई कीवर्ड टाइप करने की जरूरत नहीं है. इससे आप इमेज के ओरिजनल सोर्स तक पहुंच सकते हैं.
इसके अलावा आप इमेज के अल्टनेटिव साइज और मिलती-जुलती इमेज को भी सर्च कर सकते हैं.
रिवर्स इमेज सर्च करना काफी आसान है. इसके लिए आपको केवल गूगल सर्च होम पेज पर जाना है.
इसके बाद कैमरा आइकन पर क्लिक करना है. ये आइकन सर्च फील्ड के राइट साइड में मिलेगा.
इस पर क्लिक करने पर गैलरी ओपन हो जाएगा. इसके बाद आपको उस इमेज को सेलेक्ट कर लें जिसे सर्च करना चाहते हैं.
अब आपके सामने रिजल्ट आ जाएंगे. आप फोटो के सोर्स को पता कर सकते हैं.