YouTube Channels पर बड़ा एक्शन, Google ने इसलिए बंद किए ये अकाउंट 

24 July 2025

Photo: AI Generated

Google ने कुछ Youtube Channels पर बड़ा एक्शन लिया है. कंपनी ने 11 हजार  Channels को डिलीट कर दिया है. 

Google ने लिया एक्शन 

Photo: AI Generated

Google ने यह एक्शन इस साल की दूसरे क्वार्टर में लिया है. इन अकाउंट्स पर आरोप था कि वह कुछ देशों के द्वारा तैयार किए गए प्रोपेगेंडा में शामिल थे. 

2025 के दूसरे क्वार्टर 

Photo: AI Generated

जानकारी के मुताबिक, इन YouTube Channels पर आरोप लगा है कि ये रूस और चीन के प्रोपेगेंडा को बढ़ावा दे रहे थे.

प्रोपेगेंडा को बढ़ावा दे रहे थे

Photo: AI Generated

ये अकाउंट्स इंग्लिश और चीन लैंग्वेज में काम करते थे. ये लोग चीन की तारीफ करते थे, जिसमें अमेरिका के खिलाफ गलत जानकारी फैलाई जाती थी. 

चीन और रूस के लिए काम  

Photo: AI Generated

YouTube के जिन चैनल्स को डिलीट किया गया है, उनमें अमेरिकी की विदेश नीति पर सवाल खड़े किए थे. उनके खिलाफ भी गलत जानकारी फैलाई. 

अमेरिकी विदेश नीति पर सवाल

Photo: AI Generated

आरोप है कि ये अकाउंट्स असल में एक कैंपेन के तहत काम कर रहे थे. कई मुद्दों पर वे गलत जानकारी को प्रमोट कर रहे थे.  

फेक इंफोर्मेशन

Photo: AI Generated

अगर आप भी अपने YouTube चैनल्स पर अनजाने में ऐसे कोई कंटेंट पोस्ट करते हैं, जिसका संबंध प्रोपेगेंडा से है तो ऐसा एक्शन आपके चैनल्स पर भी हो सकता है. 

आप तो नहीं करते ये गलती

Photo: AI Generated

YouTube की एक पॉलिसी और नियम हैं. ऐसे में अगर कोई Youtube चैनल्स उन नियमों का उल्लंघन करता है तो कंपनी उन अकाउंट को रिमूव कर देता है. 

YouTube की अपनी पॉलिसी 

Photo: AI Generated

दुनिया वो नहीं जो दिखती है दुनिया तो प्रकृति के सात रंगों से ही खिलती है ! नीले आसमान से मिलती है तब ये दुनिया जन्नत सी लगती है !

मई में भी लिया था एक्शन 

Photo: AI Generated