लोगों को लूट रहे थे ये ऐप, पुलिस एक्शन के बाद Google ने किया रिमूव

30 April 2024

साइबर फ्रॉड की वजह से कई लोगों को अपनी जिंदगी भर की कमाई गंवानी पड़ती है. साइबर ठगी से भोले-भाले लोगों को बचाने के लिए 2 ऐप को गूगल प्ले स्टोर से रिमूव किया है. 

प्ले स्टोर से रिमूव हुए ऐप 

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित साइबर पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर ने सोमवार को बताया कि उन्होंने गूगल प्ले स्टोर से दो ऐप को रिमूव कराया है. 

गुरुग्राम पुलिस ने रिमूव कराए

ये ऐप Google Play Store पर थे और यह ऐप लोगों को लूटने में मदद कर रहे थे. इन ऐप का नाम  FHT और SS-Equitrade बताया है. 

लोगों को लूट रहे थे 

डिप्टी कमिशनर ऑफ पुलिस (साइबर) सिद्धांत जैन ने बताया कि साइबर ठग इन ऐप का इस्तेमाल करके लोगों को लूटा करते थे. 

ठगी में हो रहे थे यूज़ 

पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि FHT App को 1.55 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका था. हम सलाह देते हैं कि आपके फोन में ये ऐप है तो उसे रिमूव कर दें.

आपके फोन में तो नहीं ये ऐप 

केस की जांच के दौरान पुलिस ने गूगल के नोडल ऑफिसर को इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत एक नोटिस भेजा था.

गूगल को भेजा था नोटिस 

Google ने नोटिस पर संज्ञान लेते हुए इन दोनों ऐप्स पर एक्शन लिया और इन्हें Google Plays Store से हटा दिया. 

Google का एक्शन 

साइबर फ्रॉड से सेफ्टी के लिए जरूरी है कि आप हाई रिटर्न के लालच में या पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में किसी अनजान शख्स के कहने पर ऐप इंस्टॉल ना करें. 

ना करें ये गलती 

साइबर ठगी से बचाव के लिए जरूरी है कि आप किसी भी अनजान सोर्स से आने वाले ऐप को इंस्टॉल ना करें. ऐसे आप आपका बैंक खाता खाली तक कर सकते हैं. 

ऐप डाउनलोड में रखें ध्यान