18 Apr 2025
Google ने Android स्मार्टफोन्स के लिए मिनिमम स्पेसिफिकेशन्स को बढ़ा दिया है. Android और गूगल मोबाइस सर्विसेस के लिए ये स्पेसिफिकेशन्स जरूरी होंगे.
गूगल ने रैम और स्टोरेज की मिनिमम लिमिट को बढ़ाया है. बता दें कि एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स के लिए ये लिमिट जरूरी होती है.
मिड रेंज और प्रीमियम रेंज वाले स्मार्टफोन्स में तो वैसे ही ज्यादा रैम और स्टोरेज का ऑप्शन होता है. असली मुश्किल एंट्री लेवल डिवाइसेस के साथ होती है.
एंड्रॉयड अथॉरिटी ने अपडेटेड स्पेसिफिकेशन्स को स्पॉट किया है. Android 15 वाले स्मार्टफोन्स के लिए कम से कम 32GB स्टोरेज की जरूरत होगी.
गूगल ने Android 13 के लॉन्च से साथ मिनिमम स्टोरेज को 8GB से बढ़ाकर 16GB किया था. अब इसमें एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है.
गूगल ने ये भी कहा है कि स्मार्टफोन मेकर को इन-बिल्ट स्टोरेज का 75 फीसदी स्पेस यूजर के लिए छोड़ना होगा. फिलहाल ज्यादादर फोन्स में 64GB स्टोरेज मिनिमम मिलता है.
वहीं मिनिमम RAM को बढ़ाकर 4GB कर दिया है. यानी एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन में अब कम से कम 4GB RAM और 64GB स्टोरेज होना चाहिए.
अगर इससे कम रैम या स्टोरेज मिल रहा है, तो वो फोन Android Go एडिशन पर काम करेगा. Android 16 के साथ मिनिमम रैम को बढ़ाकर 6GB कर दिया जाएगा.
उस वक्त 4GB RAM वाले फोन्स सिर्फ Android Go एडिशन पर काम कर पाएंगे. या फिर उनमें पुराना Android वर्जन मिलेगा.