2024 में Play Store और Android ने भारत में कमाए 4 लाख करोड़, जानिए कैसे

27 July 2025

Credit: Unsplash

Google ने भारत में बंपर कमाई की है. ये कमाई Google Play Store और एंड्रॉयड इकोसिस्टम की वजह से हुई है. 

गूगल की हुई बंपर कमाई 

Credit: Unsplash

कंपनी ने 2024 में 4 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके अलावा कंपनी ने 35 लाख जॉब क्रिएशन में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तरीके से सहयोग किया है.

4 लाख करोड़ की कमाई 

Credit: Unsplash

Google की मानें, तो भारत Google Play पर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एक्टिव डेवलपर्स वाला देश है. स्टोर ने 10 लाख डेवलपर्स जॉब 2024 में जनरेट किए हैं. 

नौकरी भी हुई जनरेटेड 

Credit: Unsplash

एंड्रॉयड दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है. वहीं Google Play आधिकारिक स्टोर है, जिससे आप ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं.

सबसे ज्यादा यूज होता है OS 

Credit: Unsplash

प्ले स्टोर से कुल 720 करोड़ ऐप्स भारतीय डेवलपर्स के डाउनलोड किए गए हैं, जिसमें 600 करोड़ घरेलू और 120 करोड़ ओवरसीज मार्केट में हुए हैं.

720 करोड़ ऐप्स हुए डाउनलोड

Credit: Unsplash

इसके अलावा एंड्रॉयड को लेकर भी कई आंकड़े भी सामने आए हैं. एक सर्वे के मुताबिक 72% भारतीय यूजर्स पहली बार इंटरनेट एंड्रॉयड डिवाइस पर यूज किया है. 

बड़ी संख्या में लोग करते हैं यूज 

Credit: Unsplash

85 फीसदी लोगों का कहना है कि डिजिटल पब्लिक सर्विसेस को एक्सेस करने का एक प्रमुख साधन एंड्रॉयड फोन है. 

सर्वे में हुआ खुलासा 

Credit: Unsplash

वहीं 69 फीसदी लोगों ने माना है कि उन्होंने पहली बार AI का इस्तेमाल एक एंड्रॉयड फोन पर ही किया है. एंड्रॉयड के ओपन सोर्स होने का भी फायदा है. 

ओपन सोर्स है ये प्लेटफॉर्म 

Credit: Unsplash

कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन मेकर्स भी एंड्रॉयड के ओपन सोर्स होने की वजह से सस्ते डिवाइस बना पाते हैं, जो डेवलपमेंट और ऑपरेटिंग कॉस्ट में बचत करता है.

सस्ते फोन हो पाते हैं लॉन्च

Credit: Unsplash