Google ने दिखाया अपना फोल्डिंग फोन, Samsung को देगा टक्कर? 

Google ने दिखाया अपना फोल्डिंग फोन, Samsung को देगा टक्कर? 

By: Aajtak.in

Google I/O इवेंट 10 मई को होने वाला है. इस इवेंट में कंपनी कई प्रोडक्ट्स को अनवील कर सकती है. ब्रांड ने कुछ डिवाइसेस को टीज करना शुरू कर दिया है.

10 मई को है इवेंट

Google के इवेंट में सबसे बड़ी हाईलाइट पिक्सल फोल्ड और टैबलेट हो सकते हैं. कंपनी ने आधिकारिक रूप से Google Pixel Fold को टीज किया है. इवेंट में Pixel 7a भी लॉन्च होगा.

लॉन्च होंगे कई डिवाइस

ये फोन 10 मई को होने वाले इवेंट में लॉन्च होगा. हालांकि, ये अभी सेल पर नहीं आएगा. इसके लिए हमें इंतजार करना होगा. इस फोन को लेकर पिछले काफी समय से लीक रिपोर्ट्स आ रही थी.

Pixel Fold होगा लॉन्च

कंपनी ने इसका एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया है. वीडियो में दिख रहा डिवाइस काफी हद तक मौजूदा पिक्सल सीरीज के डिजाइन लैंग्वेज को फॉलो करता है.

सामने आया वीडियो

यानी आपको रियर पैनल पर कैमरा सेटअप और बंप वैसा ही मिलेगा, जैसे पिक्सल 7 सीरीज में है. डिजाइन के लिहाज से फोन काफी मोटा और भारी दिख रहा है.

Bulky होगा डिजाइन

इसमें हमें ठीक-ठाक बेजल्स देखने को मिलेंगी. रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है. वहीं सेकेंडरी स्क्रीन में बेजल काफी कम लग रहे हैं.

क्या होगा खास? 

गूगल ने इस स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. वीडियो के नीचे एक डिसक्लेमर दिया है, जिसके मुताबिक ये फोन अभी ऑथराइज्ड नहीं है.

फीचर्स की कोई जानकारी नहीं

ये डिवाइस शायद सेल पर नहीं आएगा और अगर आता है, तो कंपनी सभी लीगल प्रॉसेस को फॉलो करेगी. यानी कंपनी इसे एक कॉन्सेप्ट की तरह लॉन्च कर सकती है.

खरीद नहीं पाएंगे इसे? 

इसका सीधा मुकाबला सैमसंग जैसे फोन्स से होगा. फोल्डिंग फोन मार्केट में सैमसंग का दबदबा है. कोई भी प्लेयर इस सेगमेंट आता है, तो उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती सैमसंग होगा.

सैमसंग से होगा मुकाबला