13 Aug 2025
Photo: ITG
Google Pixel 8a स्मार्टफोन को Flipkart Sale के दौरान काफी सस्ते में सेल किया जा रहा है.
Photo: ITG
अब Pixel 8a फोन Flipkart पर 37,999 रुपये में मिल रहा है. इस हैंडसेट पर 15 हजार रुपये की सेविंग होगी.
Photo: ITG
Pixel 8a को भारत में बीते साल मई में लॉन्च किया था. इसकी शुरुआती कीमत 52,999 रुपये रखी थी.
Photo: ITG
Google Pixel 8a को भले ही बीते साल लॉन्च किया था, लेकिन इसके साथ 7 साल तक का ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) देने का वादा किया था. इस फोन को साल 2031 तक OS अपडेट मिलेंगे.
Photo: ITG
Android ऑपरेटिंग सिस्टम के लगातार अपडेट मिलने की वजह से हैंडसेट को बेहतर सिक्योरिटी और लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं. ऐसे में आप हैंडसेट को लंबे समय तक यूज कर सकेंगे.
Photo: ITG
Pixel 8a में 6.1-inch का OLED Actua डिस्प्ले का यूज किया है. इसमें यूजर्स को 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा. यह 120Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है.
Photo: ITG
Pixel 8a में Tensor G3 चिपसेट का यूज किया है. इसके साथ कंपनी ने Titan M2 चिपसेट का यूज किया है. इसके साथ 8 GB LPDDR5x Ram मिलेगी.
Photo: ITG
Pixel 8a में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. साथ ही 13MP का सेकेंडरी कैमरा है. 13MP का ही सेल्फी कैमरा दिया है.
Photo: ITG
Pixel 8a में 4492 mAh की बैटरी का यूज किया है, जिसको लेकर कंपनी दावा कर चुकी है कि इससे फुल डे बैटरी बैकअप मिलेगा.
Photo: ITG