Pixel 8a पर बंपर ऑफर, इतनी है कीमत, 7 साल तक मिलता रहेगा OS अपडेट

10 Feb 2025

Flipkart पर वेलेंटाइन्स सेल जारी है, जहां कई प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिल रहा है. इस सेल में स्मार्टफोन पर भी कमाल की डील्स मिल रही हैं. 

Flipkart पर स्पेशल सेल 

Flipkart पर Google Pixel 8a को बेहतरीन डील्स के साथ लिस्टेड किया है. इस फोन को 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो लॉन्चिंग प्राइस से काफी कम है.

Pixel 8a पर मिल रही डील 

Google Pixel 8a के साथ यूजर्स को 7 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) का अपडेट मिलता रहेगा. OS अपडेट बंद होने के बाद सिस्योरिटी अपडेट भी बंद हो जाते हैं, जिसकी वजह से ना तो नए फीचर मिलते हैं और ना ही मैलवेयर से सेफ्टी.

मिलेगा 7 साल तक OS अपडेट

Pixel 8a एक कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है, जिसमें 6.1 Inch का स्क्रीन दिया है. इसमें यूजर्स को Full HD+ डिस्प्ले मिलता है. 

Pixel 8a के स्पेसिफिकेशन्स 

Credit: 

Pixel 8a में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64MP का कैमरा दिया है. 13MP का सेकेंडरी कैमरा दिया है और सेल्फी के लिए भी 13MP का कैमरा दिया है.

Pixel 8a का कैमरा सेटअप

Credit: 

Pixel 8a के अंदर यूजर्स को Tensor G3 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसके शुरुआती वेरिएंट में 8GB Ram और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी है.

मिलता है ये चिपसेट 

Pixel 8a के अंदर 4404mAh की बैटरी दी है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह फुल डे का बैटरी बैकअप दे सकती है.

मिलेगी इतनी बड़ी बैटरी 

Pixel 8a चार कलर वेरिएंट में आता है, जिसमें Aloe, Bay, Obsidian और Porcelain है. 

चार कलर वेरिएंट 

Pixel 8a को लेकर कंपनी का दावा है कि यह A सीरीज के तहत आने वाले अन्य हैंडसेट की तुलना में काफी मजबूत है.

Pixel 8a का ड्यूरेबल फोन