Google Pixel 8 सीरीज में इस बार क्या होगा खास,

लॉन्च से पहले जानिए डिटेल्स 

20 Sep  2023

Aajtak.in

Google अपने नए Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन्स को 4 अक्टूबर को लॉन्च करेगा. Made by Google इवेंट में इन दोनों फोन्स के साथ वॉच भी लॉन्च होगी. 

वॉच भी होगी लॉन्च

कंपनी इस इवेंट में Pixel Watch को लॉन्च करेगी, जो भारत आ सकती है. इससे पहले कंपनी ने वॉच को भारत में लॉन्च नहीं किया था. इसके अलावा Pixel Buds भी लॉन्च हो सकते हैं. 

Pixel Buds भी लॉन्च हो सकते हैं

Google Pixel 8 में हमें 6.16-inch का OLED स्क्रीन मिल सकता है. वहीं Pro मॉडल में हमें 6.7-inch का स्क्रीन साइज मिल सकता है. 

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

स्मार्टफोन्स में हमें नया प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. Pixel 8 सीरीज में हमें Tensor G3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा, जिसमें चार Cortex-A510s, चार Cortex-A715s और सिंगल Cortex-X3 मिलेंगे. 

नया प्रोसेसर मिलेगा

अन्य लीक रिपोर्ट्स की बात करें, तो हमें Pixel 8 में रे-ट्रैकिंग और 8K वीडियो का सपोर्ट मिल सकता है. इस बार के पिक्सल बेहतर परफॉर्मेंस देंगे. 

दमदार परफॉर्मेंस मिेलगी

कैमरा की बात करें, तो Pixel 8 Pro में हमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसका मेन लेंस 64MP का होगा. इसमें नाइट फीचर को भी बेहतर किया जाएगा. 

बेहतर कैमरा मिलेगा 

Pixel 8 स्मार्टफोन Jade, Peony, Haze और Liquorice कलर ऑप्शन मिलेंगे. वहीं प्रो वेरिएंट में Jade, Liquorice, Porcelain और Sky ऑप्शन मिलेगा.

नए कलर ऑप्शन मिलेंगे 

ये स्मार्टफोन्स 4 अक्टूबर को लॉन्च होंगे. लॉन्चिंग के साथ ही इनका प्री-ऑर्डर भी शुरू होगा. संभव है कि 11 अक्टूबर तक इसकी सेल शुरू होगी. 

कब होगी सेल? 

कीमत की बात करें, तो Pixel 8 का दाम 649 डॉलर (लगभग 54 हजार रुपये) और Pixel 8 Pro का दाम 699 डॉलर (लगभग 58 हजार रुपये) हो सकता है.

कितनी होगी कीमत?