लॉन्च से पहले जानिए डिटेल्स
Google अपने नए Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन्स को 4 अक्टूबर को लॉन्च करेगा. Made by Google इवेंट में इन दोनों फोन्स के साथ वॉच भी लॉन्च होगी.
कंपनी इस इवेंट में Pixel Watch को लॉन्च करेगी, जो भारत आ सकती है. इससे पहले कंपनी ने वॉच को भारत में लॉन्च नहीं किया था. इसके अलावा Pixel Buds भी लॉन्च हो सकते हैं.
Google Pixel 8 में हमें 6.16-inch का OLED स्क्रीन मिल सकता है. वहीं Pro मॉडल में हमें 6.7-inch का स्क्रीन साइज मिल सकता है.
स्मार्टफोन्स में हमें नया प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. Pixel 8 सीरीज में हमें Tensor G3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा, जिसमें चार Cortex-A510s, चार Cortex-A715s और सिंगल Cortex-X3 मिलेंगे.
अन्य लीक रिपोर्ट्स की बात करें, तो हमें Pixel 8 में रे-ट्रैकिंग और 8K वीडियो का सपोर्ट मिल सकता है. इस बार के पिक्सल बेहतर परफॉर्मेंस देंगे.
कैमरा की बात करें, तो Pixel 8 Pro में हमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसका मेन लेंस 64MP का होगा. इसमें नाइट फीचर को भी बेहतर किया जाएगा.
Pixel 8 स्मार्टफोन Jade, Peony, Haze और Liquorice कलर ऑप्शन मिलेंगे. वहीं प्रो वेरिएंट में Jade, Liquorice, Porcelain और Sky ऑप्शन मिलेगा.
ये स्मार्टफोन्स 4 अक्टूबर को लॉन्च होंगे. लॉन्चिंग के साथ ही इनका प्री-ऑर्डर भी शुरू होगा. संभव है कि 11 अक्टूबर तक इसकी सेल शुरू होगी.
कीमत की बात करें, तो Pixel 8 का दाम 649 डॉलर (लगभग 54 हजार रुपये) और Pixel 8 Pro का दाम 699 डॉलर (लगभग 58 हजार रुपये) हो सकता है.