भारत में इस दिन से होगी प्री-बुकिंग
Google Pixel 8 सीरीज का डिजाइन कंपनी ने वीडियो जारी करके कन्फर्म कर दिया है. कंपनी ने इन फोन्स का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें आपको इनकी तमाम डिटेल्स मिलेंगी.
कंपनी ने दो टीजर X (Twitter) पर भी जारी किए हैं. इस साल कंपनी Pixel 8 Pro और Pixel 8 के साथ Pixel Watch को भी लॉन्च करेगी.
टीजर में इनकी लॉन्च और सेल की तारीख भी बताई गई है. Pixel 8 सीरीज 4 अक्टूबर को लॉन्च होगी और लॉन्च के साथ ही आप इसे प्री-बुक भी कर सकेंगे.
Pixel 8 Pro की बात करें, तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. कैमरा मॉड्यूल के साथ ही LED फ्लैश मिलेगा. डिवाइस में टेम्परेचर सेंसर भी दिया गया है.
इसके अलावा Pixel Watch 2 का डिजाइन भी टीज किया गया है, जो काफी हद तक Pixel Watch फर्स्ट जनरेशन जैसी ही होगी. Pixel 8 Pro और Pixel Watch 2 को Porcelain कलर में टीज किया गया है.
इसके अलावा कंपनी ने Pixel 8 को पिंक कलर में टीज किया है. Pixel 8 में आपको 6.17-inch का OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो FHD+ रेज्योलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा.
Pixel 8 Pro में 6.71-inch का OLED डिस्प्ले मिलेगा. दोनों ही फोन्स Tensor G3 प्रोसेसर के साथ आएंगे. कंपनी इन्हें Android 14 के साथ लॉन्च करेगी.
Pixel 8 में 50MP + 12MP कैमरा रियर कैमरा मिलेगा. वहीं Pixel 8 Pro में 50MP + 64MP + 48MP का कैमरा होगा. फ्रंट में 11MP का कैमरा मिल सकता है.
Pixel 8 में कंपनी 4485mAh की बैटरी और 24W की चार्जिंग देगी. वहीं प्रो वेरिएंट में 4950mAh की बैटरी और 27W की चार्जिंग मिलेगी. दोनों ही फोन्स 12W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेंगे.