किन्हें मिलेगा ऑफर?
4 अक्टूबर को गूगल अपने नए स्मार्टफोन Pixel 8 और Pixel 8 Pro को लॉन्च करने वाला है. इस इवेंट से पहले फोन्स से जुड़ी लीक्स सामने आने लगी हैं.
कुछ में इनकी कीमत सामने आई है, तो कुछ में इन फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स. एक टिप्स्टर ने फोन के प्री-ऑर्डर से जुड़े एक खास ऑफर को शेयर किया है.
टिप्स्टर Kamila ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ऑफिशियल पोस्टर की लीक फोटोज शेयर की हैं. वैसे ये कन्फर्म नहीं है कि ये पोस्टर्स ऑफिशियल हैं या नहीं.
इन पोस्टर्स के मुताबिक, Google Pixel 8 Pro को अमेरिकी बाजार में Pre Order करने वाले यूजर्स को Pixel Watch 2 फ्री मिलेगी.
हालांकि, Pixel 8 के प्री-ऑर्डर से जुड़े किसी बोनस के बारे में अभी तक कोई लीक सामने नहीं आई है. Pixel 8 Pro की कीमत 899 डॉलर (लगभग 74,800 रुपये) हो सकती है.
ये ऑफर अमेरिकी बाजार के लिए स्पॉट किया गया है. यानी भारत में आपको प्री-ऑर्डर पर वॉच फ्री मिलेगी या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है.
वहीं Pixel 8 स्मार्टफोन 699 डॉलर (लगभग 51,800 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हो सकता है. इस बार कंपनी फोन्स के साथ वॉच भी लॉन्च करने वाली है.
ओरिजनल Pixel Watch को कंपनी ने 349.99 डॉलर (लगभग 29 हजार रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया था. इस बार भी कंपनी वॉच की कीमत को इसी के आसपास रख सकती है.
अगर कंपनी Pixel 8 सीरीज के साथ Pixel Watch फ्री देती है, तो ये डील कमाल की होगी. भारत में ये फोन Flipkart पर उपलब्ध होगा. इसका प्री-ऑर्डर 5 अक्टूबर से शुरू होगा.