Pixel 8 पर महा-ऑफर, यहां आधे दाम में मिल रहा ये फोन 

27 Nov 2024

Google Pixel 8 स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती दिखाई दी है. अब यह हैंडसेट आधी कीमत में लिस्टेड है. इस फोन में कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलते हैं. 

Pixel 8  पर जबरदस्त डील

Flipkart Black Friday Sale जारी है. इस सेल के दौरान कई अच्छे ऑफर्स और डील्स मिल रही हैं. इस सेल के दौरान आप डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. यहां आपको Pixel 8 पर मिलने वाली डील के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Flipkart पर डील

Pixel 8 को बीते साल भारत में 75,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था और अब यह हैंडसेट सिर्फ आधे दाम में लिस्टेड है.

इतनी कीमत में हुआ था लॉन्च 

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर यह हैंडसेट अब 44,999 रुपये में लिस्टेड है. यहां यूजर्स 2 हजार रुपये के बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज का भी फायदा उठा सकते हैं. 

इतनी रह गई कीमत 

Google Pixel 8 का डिजाइन आपको Google Pixel 7 के जैसा लगेगा.  यह हैंडसेट ग्लास और एल्युमिनियम बिल्ड के साथ आता है. इसमें तीन कलर वेरिएंट है.

कैसा है Pixel 8 का डिजाइन 

Pixel 8 में 6.2-inch Actua डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 120Hz का  रिफ्रेश रेट्स  दिया गया है. इसमें 2,000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. 

Pixel 8 का डिस्प्ले 

Pixel 8 में Tensor G3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. यह Google का इन हाउस प्रोसेसर है. 

Pixel 8 का प्रोसेसर 

Pixel 8 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50-megapixel Octa-PD है, जो 8x Super-Res digital zoom के साथ आता है. 

Pixel 8 का कैमरा 

Pixel 8 में रियर पैनल पर सेकेंडरी कैमरा 12-megapixel का है. इसमें यूजर्स को ऑटोफोकस और मैक्रो सेंसर के फीचर्स मिलते हैं. सेल्फी के लिए 10.5-megapixel का कैमरा दिया है. 

Pixel 8 का अन्य कैमरा 

Pixel 8 के बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन में 4,575mAh की बैटरी मिलती है. यह फोन 27W के फास्ट चार्जर के साथ आता है. 

Pixel 8 की बैटरी