Pixel 8 और Pixel 8 Pro भारत में लॉन्च, सेव होंगे 9 हजार रुपये

05 Oct 2023

Aajtak.in

Google ने बुधवार शाम अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट से पर्दा उठाया. इसमें Pixel 8, Pixel 8 Pro, Pixel Watch 2 को लॉन्च किया है. भारत में इनका प्री ऑर्डर भी शुरू हो चुका है. इस दौरान 9 हजार रुपये तक सेव करने का मौका मिलेगा. 

Google लाया नए प्रोडक्ट

Pixel 8 और Pixel 8 Pro में AI पर भी फोकस किया है. यह यूजर्स को पर्सनल एक्सपीरियंस देने के काम आएगा. AI से कई यूज़फुल फीचर्स मिलेंगे. 

Pixel 8  सीरीज में AI फीचर

गूगल पिक्सल 8 और 8 प्रो में गूगल के इन हाउस Tensor G3 चिपसेट दिया है. कंपनी ने इवेंट के दौरान बताया कि पिक्सल 8 सीरीज के हैंडसेट को 7 साल तक ओएस अपडेट मिलेगा. 

Tensor G3 चिपसेट का यूज़ 

Pixel 8 की शुरुआती कीमत 75,999 रुपये है. चुनिंदा बैंक पर 8,000 रुपये तक सेव करने का मौका मिलेगा. साथ ही 3000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा. 

Pixel 8 की कीमत -ऑफर्स 

Pixel 8 Pro की शुरुआती कीमत 1,06,999 रुपये है. चुनिंदा बैंक के कार्ड्स पर 9000 रुपये तक सेव करने का मौका मिलेगा. Exchange offer 4000 रुपये का है.

कीमत और ऑफर्स 

Pixel 8 सीरीज का प्री ऑर्डर शुरू हो चुका है और इसकी सेल 12 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. 

Pixel 8 का प्री ऑर्डर और सेल 

Pixel 8 में 6.2 inch का स्क्रीन दिया है, जो 2000 Nits की ब्राइटनेस के साथ आती है. वहीं प्रो वेरिएंट 6.8-inch का Super Actua डिस्प्ले दिया है. 

Pixel 8 सीरीज का डिस्प्ले 

Google Pixel Watch 2 को भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 39,900 रुपये है. यह फ्लिपकार्ट पर 12 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. 

Pixel Watch 2 भी लॉन्च 

Pixel 8 या Pixel 8 Pro के साथ Pixel Watch 2 को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है या फिर 8,999 रुपये में Pixel Buds Pro खरीद सकते हैं. 

आधी कीमत में Watch 2