Pixel 8 पर दमदार डील, यहां मिल रहा 20 हजार तक सेव करने का मौका 

16 June 2024

Google ने बीते साल Pixel 8 को भारत में लॉन्च किया था और अब इस हैंडसेट पर 20 हजार रुपये बचाने का मौका मिल रहा है. आइए जानते हैं कैसे? 

Pixel 8 पर दमदार डील

Pixel 8 128GB को 75999 रुपये को लॉन्च किया था और अब हैंडसेट को 55,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. इसमें एक्सचेंज ऑफर शामिल नहीं है.

इतने रुपये में खरीदने का मौका 

Google Pixel 8 के 8GB Ram और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला फोन ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 63,999 रुपये में लिस्टेड है. 

Google Pixel 8 पर डील 

Google Pixel 8 पर 8 हजार रुपये का बैंक ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को ICICI Bank credit card और debit card का यूज़ करना होगा. 

बैंक ऑफर भी मिल रहा 

ऐसे में 63,999 में से 8 हजार रुपये कम कर दिए जाते हैं, तो यह कीमत 55,999 रुपये तक हो जाएगी. ऐसे में यहां इफेक्टिव कीमत 55,999 रुपये है. 

20 हजार की सेविंग 

ऐसे में Pixel 8 की कीमत Pixel 8a के बराबर हो गई है. Pixel 8a की शुरुआती कीमत 52,999 रुपये है. 

Pixel 8a के पास पहुंची कीमत 

Google Pixel 8 में 6.2-inch OLED का डिस्प्ले है, जिसमें Full HD+ रेजोल्यूशन का डिस्प्ले दिया है. इसमें 2200 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. 

Google Pixel 8 के फीचर्स 

Pixel 8  में Google Tensor G3 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो Titan M2 चिप के साथ आता है. इसमें 8GB Ram और 128Gb और 256Gb स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. 

Pixel 8 का प्रोसेसर 

Pixel 8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. इसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. सेल्फी के लिए 10.5MP का डुअल PD कैमरा है. 

Pixel 8 का कैमरा सेटअप 

Pixel 8 में 4575mAh की बैटरी दी गई है, जो 27W के फास्ट चार्जर के साथ आती है. इसमें 15W Qi वायरलेस चार्जर दिया है. इसमें बैटरी शेयर फंक्शन भी है. 

Pixel 8  की बैटरी