07 Nov 2024
Flipkart Big Bachat Days सेल शुरू हो चुकी है, जो 11 नवंबर तक चलेगी. इस सेल के दौरान कई दमदार ऑफर्स मिल रहे हैं.
Flipkart पर आपको Google Pixel 8 पर बंपर ऑफर मिल रहा है. इसके तहत इस हैंडसेट को आधी कीमत में घर लाया जा सकता है.
Google Pixel 8 को 39,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. बीते साल इस हैंडसेट को 75,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था.
Flipkart पर अब इस हैंडसेट को आधी कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है. यह डील 11 नवंबर तक के लिए मौजूद है.
Pixel 8 में 6.2-inch Actua डिस्प्ले दिया है. यह 120Hz Refresh Rate के साथ आता है. इसमें 2,000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus दिया है.
Pixel 8 में Google का Tensor G3 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है. इसके साथ 8GB Ram का सपोर्ट मिलता है.
Google Pixel 8 के अंदर 4,575mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ यूजर्स को 27W Fast Wired चार्जिंग मिलता है. Google ने 18W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल किया है.
Google Pixel 8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50-megapixel Octa-PD है. सेकेंडरी कैमरा 12-megapixel का सेंसर है.
Google Pixel 8 में 10.5-Megapixel का फ्रंट कैमरा दिया है. ये वीडियो कॉल और सेल्फी के कैमरा है.