23 Oct 2024
दिवाली आने वाली है और इस दौरान बहुत से लोग अपने लिए नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं. आज आपको एक ऐसे मोबाइल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 7 साल तक पुराना नहीं होगा.
आज आपको एक ऐसे हैंडसेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको लॉन्ग टर्म तक के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) का अपडेट मिलता रहेगा. ऐसे में उसे लंबे समय तक चला सकेंगे.
वैसे तो आप किसी भी स्मार्टफोन को लंबे समय तक चला सकते हैं, लेकिन कंपनी एक पूर्व निर्धारित समय के बाद उसके लिए OS और सिक्योरिटी अपडेट को बंद कर देती है.
पुराने OS पर कई कंपनियां जैसे WhatsApp आदि अपने सपोर्ट हटा देती हैं. इसके अलावा लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट ना होने की वजह से हैकर्स का खतरा मंडराता है.
आज आपको Google Pixel 8 स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो Flipkart पर डिस्काउंट कीमत के साथ लिस्टेड है. लॉन्चिंग के दौरान ऐलान किया था कि इसे 7 साल तक OS अपडेट मिलेगा.
Google Pixel 8, Flipkart पर लिस्टेड है, जहां सेल के दौरान इस हैंडसेट को काफी सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. आइए इस डील के बारे में जानते हैं.
Flipkart Sale पर Google Pixel 8 (8GB, 268GB) को 36,499 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. इसमें सभी ऑफर्स शामिल है.
Pixel 8 में 6.2 inch का डिस्प्ले दिया है. इसमें 1080 x 2400Pixels रेजोल्युशन और Corning Gorilla Glass Victus का स्क्रीन प्रोटेक्टर दिया है.
Pixel 8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 50 MP का मेन कैमरा और 12 MP का सेकेंडरी कैमरा दिया है. सेल्फी के लिए 10.5 MP का कैमरा दिया है.
Pixel 8 में Google Tensor G3 (4 nm) प्रोसेसर दिया है. इसके साथ 8GB Ram और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.
Pixel 8 में 4575mAh की बैटरी दी है, जो नॉन रिमूवेबल है. इसमें 27W का वायर चार्जिंग दिया है. यह बैटरी 30 मिनट में 50 परसेंट चार्ज हो जाती है. 18W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.