ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर चल रही सेल जल्द ही खत्म होने वाली है. 19 जनवरी को सेल की आखिरी तारीख है.
इस सेल में आपको कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक डील मिल रही है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. ऐसा ही एक ऑफर Google Pixel 8 पर मिल रहा है.
इस फोन को आप कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर Flipkart Republic Day Sale से खरीद सकते हैं. इस पर बैंक ऑफर और दूसरे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं.
फिलहाल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये हैंडसेट 75,999 रुपये में लिस्ट है. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है.
Flipkart Sale में फोन पर 12 हजार रुपये का डिस्काउंट बैंक कार्ड पर मिल रहा है. ये ऑफर ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर मिल रहा है.
इसके अलावा दूसरे कार्ड्स पर भी इसका बेनिफिट आपको मिल सकता है. ऑफर 19 जनवरी तक ही है. इसका फायदा सिर्फ एक ट्राजेक्शन पर ही मिलेगा.
स्मार्टफोन पर 66,990 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. हालांकि, एक्सचेंज बोनस फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है.
इसमें 6.2-inch का Full HD+ OLED डिस्प्ले मिलेगा. स्क्रीन 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. इसमें Tensor G3 प्रोसेसर मिलता है.
हैंडसेट में 50MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा और 10.5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. डिवाइस 4575mAh की बैटरी के साथ आता है.