29 Feb 2024
Mobile World Congress (MWC) बार्सिलोना में चल रहा है. यह दुनिया के बड़े टेक शो में से एक है, जहां दुनियाभर की कंपनियां हिस्सा लेती है. इस इवेंट में बेस्ट स्मार्टफोन के अवॉर्ड का ऐलान किया.
MWC 2024 में इस साल का ग्लोबल मोबाइल अवॉर्ड स्मार्टफोन कैटेगरी में Google Pixel 8 सीरीज को दिया. Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन कई दूसरे फ्लैगशिप फोन से अलग हैं.
Apple से Samsung जैसे ब्रांड के फोन को मात देते हुए Pixel 8 सीरीज ने यह अवॉर्ड अपने नाम किया.
इस कैटेगरी में iPhone 15 Pro लाइनअप, Samsung के Galaxy S23, Smausng galaxy Z Flip5 और Oneplus OPEN के साथ मुकाबला था.
GSMA के मुताबिक, Pixel फोन को उनकी दमदार परफोर्मेंस, इनोवेशन और लीडरशिप की वजह से जाना जाता है.
Google Pixel फोन ने बहुत कम समय में अपने कैमरा लेंस की वजह से पहचान बना ली. पिक्सल फोन में Advanced AI और कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी का यूज़ होता है.
नए Pixel 8 मॉडल में अपडेटेड कैमरा हार्डवेयर और Generative AI एडिटिंग फीचर का इस्तेमाल किया है.
Google Pixel 8 सीरीज ने भले ही इस साल का अवॉर्ड अपने नाम किया, लेकिन इससे पहले ये अवॉर्ड Apple और iPhone जीत चुके हैं.
Apple के iPhone 14 Pro ने साल 2023 का खिताब अपने नाम किया था. जबकि iPhone 13 Pro Max ने साल 2022 का अवॉर्ड जीता था. Samsung Galaxy S21 Ultra ने 2021 का अवॉर्ड जीता था.