लॉन्चिंग से पहले जानें Pixel 8 और 8 Pro के फीचर्स

ऐसा होगा कैमरा व कीमत 

27 Sep 2023 

Aajtak.in

Google अक्टूबर महीने की शुरुआत में Pixel की लेटेस्ट सीरीज से पर्दा उठाने जा रही है. इस सीरीज का नाम Pixel 8 है. इसके तहत दो हैंडसेट लॉन्च होंगे, जिनके नाम Pixel 8 और Pixel 8 Pro होंगे. Pixel Watch 2 से भी पर्दा उठाया जा सकता है.

Google ला रहा नए हैंडसेट 

लॉन्चिंग को कुछ दिन बाकी हैं और उससे पहले इन प्रोडक्ट की कई जानकारी सामने आई है. लेटेस्ट अपडेट में कैमरा और कीमत को लेकर अपडेट आया है. 

सामने आई नई डिटेल्स  

मीडिया रिपोर्ट्स में एक X के एक पोस्ट का हवाला देकर कैमरा डिटेल्स की जानकारी दी है. साथ ही इसमें अपकमिंग मॉडल्स का कंपेरेशन बीते साल लॉन्च किए गए मॉडल्स से किया है.

कैमरा डिटेल्स के बारे में बताया 

Pixel 8 Pro में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 48MP का 5X टेलीफोटो कैमरा मिलेगा. इसमें 10.5MP का फ्रंट कैमरा दिया है. ये जानकारी X के एक पोस्ट से ली है.

Pixel 8 Pro का कैमरा!

Pixel 8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 50MP का वाइड कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा. इसमें  10.5MP का फ्रंट कैमरा दिया है. 

Pixel 8 का कैमरा 

Google Pixel 8  के 8GB Ram वेरिएंट की कीमत 699 अमेरिकी डॉलर (करीब 58,100 रुपये) है. वहीं, Pixel 8 Pro की कीमत $899 (करीब 74700 रुपये) होगी. हालांकि अभी तक कंपनी ने इस कीमत को कंफर्म नहीं किया है. 

Google Pixel 8 की कीमत

Google Pixel 8 सीरीज में 1-120Hz का रिफ्रेश रेट्स देखने को मिलेगा. अपकमिंग सीरीज में  Tensor G3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Google Pixel 8 के फीचर्स 

सेफ्टी को लेकर इस सीरीज में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक सपोर्ट और Google One VPN का मुफ्त एक्सेस करने को मिलेगा. 

हो सकते हैं ये सेफ्टी फीचर्स 

Google Pixel 8 में 6.17 Inch का डिस्प्ले देगा, जिसमें Full HD+ रेजोल्यूशन देखने को मिलेगा.वहीं, Pixel 8 Pro में 6.71-inch OLED   दिया जाएगा. 

Google Pixel 8 का डिस्प्ले