Google Pixel 7a new 4

सस्ता मिल रहा Pixel फोन, 5 हजार सेव करने का मौका, ये है नई कीमत

AT SVG latest 1

24 Dec 2023

google pixel 7a

Google हर साल अपनी नई पिक्सल सीरीज से पर्दा उठाती है. इस साल कंपनी ने पिक्सल 8 सीरीज से पर्दा उठाया था. आज हम आपको Pixel फोन पर मिलने वाले खास डिस्काउंट के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Google की पिक्सल सीरीज 

Google Pixel 7a new

दरअसल, फ्लिपकार्ट पर  Pixel 7a को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. दरअसल, फ्लिपकार्ट पर यह फोन सस्ते में लिस्टेड है. 

सस्ते में मिल रहा Pixel 7a 

Google Pixel 7a new 4

दरअसल, फ्लिपकार्ट पर Winter Fest सेल चल रही है, जो 31 दिसंबर तक चलेगी. इस दौरान कई फोन पर अच्छे-अच्छे डिस्काउंट मिल रहे हैं. 

कितने रुपये का डिस्काउंट? 

Google Pixel 7a new 2

इस सेल में Pixel 7a को 33999 रुपये में लिस्टेड किया है, जिसमें सभी ऑफर्स को शामिल किया है. हालांकि जब हमने डील पर क्लिक किया तो ये 38999 रुपये में दिखा. 

सभी ऑफर्स को किया शामिल

Google Pixel 7a new 3

Flipkart Sale के दौरान HDFC Bank, IDFC First Bank और OneCard पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट लिस्टेड किया है. यह ऑफर 33999 रुपये  में शामिल है.

मिल रहा बैंक ऑफर्स 

Pixel 7a Sea IN 1

Google Pixel 7a में 6.1-inch OLED डिस्प्ले दिया है. इसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट है, जिसमें 13Megapixel का कैमरा मिलता है.  इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है.

Google Pixel 7a के फीचर्स

pixel 7a leak

Pixel 7a में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, इसमें  64-megapixel का प्राइमरी कैमरा दिया है, जिसमें  1/1.73-inch का सेंसर है. सेकेंडरी कैमरा  13-megapixel ultra-wide सेंसर के साथ आता है.

Google Pixel 7a का कैमरा

pixel 7a 4

Pixel 7a में 4,410mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W fast फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है. यह फोन Android 13 OS पर काम करता है. 

Pixel 7a की बैटरी 

pixel 7a 2

Pixel 7a में Google Tensor G2 प्रोसेसर का यूज़ किया है, जिसमें कस्टम डिजाइन चिप का यूज़ किया है. इसे खासतौर से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग टास्क को ऑप्टिमाइज करने के लिए तैयार किया है. 

Pixel 7a का प्रोसेसर