₹ 5,999 में मिल रहा 44 हजार वाला Google Pixel 7a? क्या है हकीकत

₹ 5,999 में मिल रहा 44 हजार वाला Google Pixel 7a? क्या है हकीकत

By: Aajtak.in

Google ने हाल में एक नया मिड रेंज बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. हम बात कर रहे हैं Google Pixel 7a की, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आता है.

हाल में हुआ है लॉन्च

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है. इसे आप Flipkart से खरीद सकते हैं.

तीन कलर में आता है फोन

Google Pixel 7a को कंपनी ने 43,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आप इस फोन को आप 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

कितनी है कीमत? 

क्या सच में ऐसा कोई ऑफर मौजूद है? दरअसल, अगर आंकड़ों पर बात करेंगे, तो ऐसा जरूर होता दिखेगा, लेकिन इसके पीछे की असली कहानी बहुत अलग है.

5,999 रुपये में मिल रहा है

Flipkart पर ये स्मार्टफोन 43,999 रुपये में लिस्ट है. इस पर 4 हजार रुपये का डिस्काउंट HDFC Bank कार्ड पर मिल रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत 39,999 रुपये हो जाती है.

क्या है ऑफर? 

स्मार्टफोन को आप इसी कीमत पर खरीद सकते हैं. मगर Flipkart इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. इस पर 34 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है.

कितना है डिस्काउंट? 

ये एक्सचेंज ऑफर किन फोन्स पर मिल रहा है, ये बड़ी बात है. अगर आप Xiaomi का कोई फोन एक्सचेंज करते हैं, तो आपको लगभग 16 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.

कितनी होगी एक्सचेंज वैल्यू?

ये डिस्काउंट भी प्रीमियम फोन के एक्सचेंज पर मिलेगा. अब सवाल आता है कि किन फोन्स पर आपको 34 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.

34 हजार का डिस्काउंट कहां?

34 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर पाने के लिए आपको iPhone 13 को एक्सचेंज करना होगा. तो क्या आप वाकई iPhone 13 के बदले Pixel 7a खरीदना चाहेंगे?

iPhone 13 करेंगे एक्सचेंज?