नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो साल के जाते-जाते Flipkart पर सेल शुरू हो गई है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में कई फोन्स को खरीद सकते हैं.
इस सेल में iPhone से लेकर दूसरे ब्रांड्स के फोन्स पर भी आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसा ही ऑफर Google Pixel 7a पर है.
इस फोन को आप कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. Flipkart पर वैसे तो ये फोन 37,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है, लेकिन इसे आप 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
स्मार्टफोन का ओरिजनल प्राइस 43,999 रुपये है. इस फोन पर बैंक डिस्काउंट और दूसरे बेनिफिट्स मिल रहे हैं, जिसके बाद आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं.
फोन पर एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. कंपनी चुनिंदा मॉडल्स पर 3000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस दे रही है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं.
ये स्मार्टफोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. आप इसे चार कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. अगर आप बेहतरीन एंड्रॉयड एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं.
Google Pixel 7a में 6.1-inch का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन Tensor G2 प्रोसेसर के साथ आता है, जो गूगल के फ्लैगशिप फोन्स में इस्तेमाल हो चुका है.
ये हैंडसेट डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 64MP का है. दूसरा लेंस 13MP का है. फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
डिवाइस को पावर देने के लिए 4300mAh की बैटरी दी गई है. हालांकि, इसमें आपको स्टैंडर्ड चार्जिंग मिलती है. फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.