Google Pixel 7 Pro पर कई हजार का डिस्काउंट, Flipkart पर है ऑफर

02 Jan 2024

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Flipkart पर मिल रहे ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कई फोन्स पर अच्छी डील मिल रही है. 

Flipkart पर मिल रहे ऑफर्स

वैसे तो इस प्लेटफॉर्म पर कोई सेल नहीं चल रही है, लेकिन आप Flipkart पर New Year Offers का फायदा जरूर उठा सकते हैं. यहां से Pixel 7 Pro को आप खरीद सकते हैं. 

Pixel 7 Pro पर डिस्काउंट

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 84,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. ये कीमत फोन के 12GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की थी. 

कितने में हुआ था लॉन्च? 

हालांकि,  Flipkart पर ये फोन 66,999 रुपये में मिल रहा है. इस पर 18 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है. 

कितने में खरीद सकते हैं?

स्मार्टफोन पर तीन हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट चुनिंदा बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. इस पर एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा मिल रहा है. 

बैंक ऑफर भी मिल रहा 

Google Pixel 7 Pro पर 35,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. इस पर 1000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर भी है.

एक्सचेंज ऑफर का फायदा

Pixel 7 Pro स्मार्टफोन 6.7-inch का Quad HD+ डिस्प्ले मिलेगा. स्मार्टफोन में Google Tensor G2 प्रोसेसर दिया गया है.

दमदार प्रोसेसर मिलता है

हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसमें 48MP का सेकेंडरी लेंस और 12MP का तीसरा लेंस मिलता है.

कैमरा सेटअप की डिटेल्स

फ्रंट में कंपनी ने 10.8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4926mAh की बैटरी दी गई है. फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

दमदार बैटरी मिलती है