फोन में मिलेगा 'कैमरा कोच', क्लिक कर पाएंगे DSLR जैसी फोटो

8 Aug 2025

Photo: AI Generated

स्मार्टफोन से सभी लोग अच्छी फोटो क्लिक नहीं कर पाते हैं. अब Google इस परेशानी को दूर करने जा रहा है. 

Google का नया फीचर 

Photo: AI Generated

Google ने इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन खोज निकाला है और जल्द ही यूजर्स को फोन में 'कैमरा कोच' फीचर मिलेगा. ये जानकारी Android Headlines ने शेयर की है.

मिलेगा 'कैमरा कोच' फीचर 

Photo: AI Generated

रिपोर्ट के मुताबिक, Pixel 10 सीरीज के साथ यूजर्स को प्रोफेशनल जैसी फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी करने के लिए कैमरा कोच फीचर मिलेगा.

 प्रोफेशनल जैसी फोटोग्राफ्स 

Photo: AI Generated

Pixel 10 सीरीज को 20 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज के तहत चार हैंडसेट को अनवील किया जाएगा, जिसमें Pixel 10, 10 Pro, 10 Pro Plus और Pixel 10  Fold का नाम शामिल होगा. 

20 अगस्त को है लॉन्चिंग

Photo: AI Generated

Pixel 10 सीरीज के साथ AI प्लेटफॉर्म Gemini की मदद से बेहतर पिक्चर क्लिक कर सकेंगे. इस न्यू फीचर का नाम कैमरा कोच होगा.

Gemini की मदद लेगा 

Photo: AI Generated

कैमरा कोच Gemini की मदद से रियल टाइम इंफोर्मेशन देगा और बेहतर एंगल का सजेशन देगा. इसमें वह लाइटिंग आदि को भी एडजेस्ट करेगा. 

कैमरा कोच देगा सजेशन 

Photo: AI Generated

कैमरा कोच कितनी देर के बाद सजेशन देना शुरू करेगा, उसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. यह फीचर बहुत से लोगों के काम आएगा.  

अभी भी कई सवाल 

Photo: AI Generated

Pixel स्मार्टफोन के कैमरों को लेकर आम राय है कि यह अच्छी क्वालिटी की पिक्चर क्लिक करके देते हैं. कैमरा कोच से कई यूजर्स को फायदा मिलेगा. 

Pixel कैमरा पर बढ़ेगा भरोसा 

Photo: AI Generated

Google Pixel 10 को लेकर जानकारी सामने आई है. लीक्स रिपोर्टस में बताया है कि इस अपकमिंग Pixel 10 सीरीज में Tensor G5 चिपसेट का यूज किया जा सकता है. 

Pixel 10 का प्रोसेसर लीक

Photo: AI Generated