लीक हुई Google Pixel 10 सीरीज की कीमत, इतने रुपये में होंगे लॉन्च

18 Aug 2025

Credit: ITG

Google Pixel 10 जल्द ही लॉन्च होने वाली है. Made by Google इवेंट में ये स्मार्टफोन सीरीज 20 अगस्त को लॉन्च होगी.

20 अगस्त को होंगे लॉन्च 

Credit: ITG

लॉन्च से पहले किसी भी प्रीमियम स्मार्टफोन की तरह Google Pixel 10 सीरीज से जुड़ी डिटेल्स भी सामने आने लगी हैं. 

लीक हो रही डिटेल्स 

Credit: ITG

इस सीरीज में चार स्मार्टफोन Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL के साथ Pixel 10 Pro Fold लॉन्च हो सकते हैं. 

चार फोन्स होंगे लॉन्च 

Credit: ITG

लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन्स की कीमत लीक हुई है. ये कीमत भारतीय बाजार की है. Pixel 10 सीरीज 20 अगस्त को लॉन्च होगी. 

लीक हुई कीमत 

Credit: ITG

SmartPrix की रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pixel 10 सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में लॉन्च होगा. इसकी कीमत 79,990 रुपये होगी. 

एक कॉन्फिग्रेशन में होगा लॉन्च

Credit: Google

वहीं Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL की कीमत क्रमशः 1,09,999 रुपये और 1,24,999 रुपये हो सकती है. 

इतना हो सकता है दाम? 

Credit: ITG

Google Pixel 10 Pro Fold की बात करें, तो इसकी कीमत 1,72,999 रुपये हो सकती है. ये फोन भी एक ही कॉन्फिग्रेशन में आएगा. 

1.72 लाख रुपये होंगे खर्च

Credit: ITG

ये कीमतें लीक के आधार पर हैं और इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. कंपनी बैंक ऑफर्स का भी ऐलान करेगी, जिससे फोन्स ज्यादा बेहतर डील पर मिलेंगे. 

कन्फर्म नहीं हुआ है प्राइस 

Credit: ITG

वे यूजर्स जो 19 अगस्त की दोपहर 12.30 बजे तक Google e-store से मार्केटिंग ईमेल सब्सक्राइबर करते हैं, कंपनी उन्हें एक्सक्लूसिव ऑफर देगी.

मिलेगा खास ऑफर 

Credit: ITG