18 Aug 2025
Credit: ITG
Google Pixel 10 जल्द ही लॉन्च होने वाली है. Made by Google इवेंट में ये स्मार्टफोन सीरीज 20 अगस्त को लॉन्च होगी.
Credit: ITG
लॉन्च से पहले किसी भी प्रीमियम स्मार्टफोन की तरह Google Pixel 10 सीरीज से जुड़ी डिटेल्स भी सामने आने लगी हैं.
Credit: ITG
इस सीरीज में चार स्मार्टफोन Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL के साथ Pixel 10 Pro Fold लॉन्च हो सकते हैं.
Credit: ITG
लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन्स की कीमत लीक हुई है. ये कीमत भारतीय बाजार की है. Pixel 10 सीरीज 20 अगस्त को लॉन्च होगी.
Credit: ITG
SmartPrix की रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pixel 10 सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में लॉन्च होगा. इसकी कीमत 79,990 रुपये होगी.
Credit: Google
वहीं Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL की कीमत क्रमशः 1,09,999 रुपये और 1,24,999 रुपये हो सकती है.
Credit: ITG
Google Pixel 10 Pro Fold की बात करें, तो इसकी कीमत 1,72,999 रुपये हो सकती है. ये फोन भी एक ही कॉन्फिग्रेशन में आएगा.
Credit: ITG
ये कीमतें लीक के आधार पर हैं और इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. कंपनी बैंक ऑफर्स का भी ऐलान करेगी, जिससे फोन्स ज्यादा बेहतर डील पर मिलेंगे.
Credit: ITG
वे यूजर्स जो 19 अगस्त की दोपहर 12.30 बजे तक Google e-store से मार्केटिंग ईमेल सब्सक्राइबर करते हैं, कंपनी उन्हें एक्सक्लूसिव ऑफर देगी.
Credit: ITG