Google की नई तैयारी, ला रहा है Instagram Stories जैसा फीचर 

14 July 2024

Google एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो इसके फोटो ऐप के लिए आया है. इस फीचर का नाम My Week है.

Google ला रहा नया अपडेट 

Credit: AI image

यह फीचर Instagram Stories के जैसा फीचर है. इस फीचर में Google Photos फीचर कुछ फोटो को सिलेक्ट करेगा. 

Insta Stories जैसा फीचर 

Credit: AI image

एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल फोटोज ऐप में माय वीक फीचर को इनेबल किया. जल्द ही यह सभी यूजर्स को मिलेगा. 

माय वीक फीचर आएगा 

Credit: AI image

एक बार इस फीचर का अपडेट मिलने के बाद उन्हें टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर एक  ऑप्शन नजर आएगा. यह ऑप्शन ऊपर दिए गए प्लस आइकन के पास नजर आएगा. 

यहां मिलेगा नया ऑप्शन 

Credit: AI image

एक बार ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो वहां एक प्रोम्प्ट मिलेगा. इसमें ऑटोमैटिक फोटो का सजेशन मिलेगा. इस काम को मैनुअल भी कर सकेंगे. 

ऐसे काम करेगा 

Credit: AI image

इसके बाद आपके सामने बीते कुछ सप्ताह की फोटो नजर आएंगी. इनकी मदद से और कस्टमाइज करके वे अपनी स्टोरीज बना सकते हैं. 

लेटेस्ट फोटो दिखेंगी

Credit: AI image

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अन्य गूगल फोटोज यूजर्स को भी इनवाइट किया जा सकता है. इस पर वे लोग लाइक और कमेंट कर सकते हैं.

कर सकते हैं इनवाइट 

Credit: AI image

इनवाइट किए गए लोग आपके वीकली हाइलाइट को चेक कर सकेंगे. यह वर्किटल फॉर्मेट में होता है, जैसा इंस्टाग्राम स्टोरीज में होता है. 

वर्किटल फॉर्मेट में दिखेगा 

Credit: AI image

Google Photos App एंड्रॉयड स्मार्टफोन में प्री लोडेड है. इस ऐप में यूजर्स गूगल ड्राइव में सेव फोटोज को आसानी से देख सकते हैं. 

फोन में प्री लोडेड 

Credit: AI image