23 Aug 2025
Credit: ITG
Google ने अपने फोन ऐप को अपडेट कर दिया है. नए अपडेट के बाद ऐप का UI चेंज हो गया है और इसे लेकर लोगों के रिएक्शन मिक्स हैं.
Credit: Pixels
दरअसल, गूगल ने इस अपडेट को जारी किया है, जिसके बाद डायलर का अपीयरेंस बदल चुका है. नए डिजाइन में बदलाव किए गए हैं.
Credit: Unsplash
रिसेंट टैब को सिंगल होम टैब से रिप्लेस कर दिया गया है. जहां आपको फेवरेट कॉन्टैक्ट्स टॉप पर मिलेंगे, जबकि अन्य नीचे मिलेंगे.
Credit: Pixels
वहीं किसी कॉल के आने पर आपको फोन का ऑइकॉन बीच में मिलता है. आप राइट स्वाइप करके कॉल रिसीव कर पाएंगे, जबकि लेफ्ट स्वाइप पर कॉल डिस्कनेक्ट होगी.
Credit: Unsplash
वहीं मेन स्क्रीन पर यूजर्स को होम और कीबोर्ड का विकल्प मिलेगा. आप दोनों पर क्लिक करके अलग-अलग डैशबोर्ड को एक्सेस कर पाएंगे.
Credit: Unsplash
इस अपडेट के बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. लोग तरह-तरह के मीम शेयर कर रहे हैं, उनका आरोप है कि गूगल ने ऐसा चुपके से किया है.
Credit: Unsplash
वैसे इस मामले में गूगल ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है. कई बार कंपनी कुछ साइलेंट अपडेट्स जारी करती है.
Credit: Pixels
ये अपडेट्स सर्वर साइड से होते हैं. खासकर UI और कुछ नए फीचर्स के लिए ऐसे अपडेट्स जारी किए जाते हैं. Google Phone ऐप का बदलाव इस अपडेट का हिस्सा हो सकता है.
Credit: Unsplash
हालांकि, ये ऑटो अपडेट और बैकग्राउंड अपडेट की वजह से भी हो सकता है. Google का ये डिजाइन अपडेट Material 3 Expressive का हिस्सा है.
Credit: Unsplash