UPI QR Code के जरिए किया स्कैम, पेट्रोल पंप से ही उड़ा दिए पैसे 

13 Nov 2024

स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके खोजते हैं. ऐसा ही एक नया तरीका सामने आया है, जिसमें फ्रॉड किसी एक शख्स से नहीं बल्कि पेट्रोल पंप से हुआ है.

स्कैम के नए-नए तरीके 

23 साल के एक शख्स को मिजोरम पुलिस ने आइजोल से गिरफ्तार किया है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स ने पेट्रोल पंप पर QR Code बदलकर स्कैम किया है. 

पुलिस ने किया गिरफ्तार 

दरअसल, आइजोल में एक पेट्रोल पंप मालिक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी ने फिलिंग स्टेशन पर लगे QR Code स्कैनर को बदल दिया है.

QR कोड किया था रिप्लेस 

शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच में पुलिस ने पाया कि एच. लालरोहलुआ नाम के एक शख्स ने QR कोड को बदला है.

पुलिस जांच में हुआ खुलासा 

पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने गूगल पे के QR कोड का प्रिंट निकालकर पेट्रोल पंप पर चिपका दिया था. 

लगाया था अपना QR कोड 

आरोपी को तीन ट्रांजेक्शन के जरिए 2,315 रुपये प्राप्त हुए थे, जिसमें से उसने 890 रुपये एक शख्स को वापस कर दिया था. 

एक शख्स के लौटा दिए पैसे 

बचे हुए 1425 रुपये उसने खर्च कर दिए थे. भले ही फ्रॉड की ये रकम छोटी हो, लेकिन इस तरीके का इस्तेमाल बड़े बड़े स्कैम में किया गया है. 

पहले भी हुआ है ऐसा ही स्कैम 

कुछ वक्त पहले ही अहमदाबाद में 46.87 लाख रुपये का फ्रॉड फर्जी QR कोड के जरिए किया गया था. इस फ्रॉड का पता कंपनी की ऐनुअल ऑडिट में चला.

QR कोड के जरिए किया था फ्रॉड

इस मामले में एक कॉन्ट्रैक्टर ने फर्जी QR कोड्स का इस्तेमाल करके 35 अकाउंट्स में फंड ट्रांसफर किया था.

फर्जी QR कोड किया इस्तेमाल