Google Pay यूजर्स को बड़ा झटका, Mobile रिचार्ज कराना पड़ेगा महंगा

27 Nov 2023

Aajtak.in

Google Pay  यूजर्स के लिए एक जरूरी खबर है. अब इस ऐप से मोबाइल रिचार्ज कराने पर एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. 

Google Pay ने दिया झटका

दरअसल, PhonePe और PayTM जैसे ऐप्स पहले से ही प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज पर एक्स्ट्रा चार्ज वसूल कर रहे थे. अब गूगल पे ने भी एक्स्ट्रा चार्ज लेना शुरू कर दिया है.

PayTM पहले से ले रहा चार्ज 

Google Pay भारत का दूसरा सबसे बड़ा पेमेंट ऐप है. इसे  GPay के नाम से भी जाना जाता है. इस ऐप के भारत में करीब 6 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं. 

भारत का दूसरा बड़ा ऐप 

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि अब   Google Pay मोबाइल रिचार्ज के नाम पर छोटा सा चार्ज वसूलने लगा है. यह चार्ज Convenience Fee के नाम पर लिया जा रहा है. हालांकि जब हमने चेक किया तो ऐसा नहीं दिखा.

रिचार्ज पर एक्स्ट्रा चार्ज 

Google Pay की तरफ से Convenience Fee के नाम पर 3 रुपये तक का चार्ज वसूला जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में एक स्क्रीनशॉट्स शेयर किया है. 

3 रुपये तक एक्स्ट्रा चार्ज 

स्क्रीनशॉट्स में दिखाया है कि प्लान की कीमत 749 रुपये है और उस पर Convenience Fee के नाम पर 3 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज लिया है. इसके बाद 752 रुपये की पेमेंट की. 

स्क्रीनशॉट्स में दिखाया चार्ज 

मीडिया रिपोर्टस में एक टेबल भी सामने आई है.  जिसमें कुछ स्लैब बताए हैं. इसमें 100 रुपये तक के रिचार्ज पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. 

सामने आई चार्जिंग स्लैब 

101 से 200 रुपये के रिचार्ज पर 1 रुपये और 201 से 300 रुपये तक पर 2 रुपये और 301 से ऊपर के रिचार्ज पर 3 रुपये का चार्ज लगेगा.  

1 से 3 रुपये का चार्ज 

माय स्मार्ट प्राइस ने एक रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि गूगल पे UPI का इस्तेमाल करके मोबाइल रिचार्ज करने पर एक्स्ट्रा पेमेंट को वसूला जा रहा है. 

प्रीपेड रिचार्ज पर चार्ज