Google Pay के जरिए एक क्लिक में मिलेगा 50 लाख तक का लोन

23 May 2024

Google For India Event में कंपनी ने कई बड़े ऐलान किए हैं. इस इवेंट के दौरान कंपनी ने बताया कि Google Pay यूजर्स अब लोन भी ले सकेंगे. 

Google का बड़ा ऐलान 

कंपनी ने बताया कि अब यूजर्स आसानी से 5 लाख रुपये का लोन ले सकेंगे. इसके अलावा कंपनी ने गोल्ड लोन पर 50 लाख रुपये तक का लोन देने का ऐलान किया. 

50 लाख तक का लोन

भारत में मौजूद Google Pay यूजर्स आसानी से 50 लाख रुपये तक गोल्ड लोन के जरिए ले सकेंगे. गूगल ने इसके लिए Muthoot Finance के साथ पार्टनरशिप की है. 

गोल्ड लोन की भी सुविधा 

Credit: Getty

Google ने बताया कि यहां यूजर्स को किफायती ब्याज दरों को फायदा मिलेगा. इसके साथ ही आप आसानी से इसे क्लोज कर सकेंग और आसानी से लोन भी सकेंगे. 

सस्ती ब्याज दरों का दावा 

Credit: Getty

इसके लिए यूजर्स को सिर्फ Google Pay का सहारा लेना होगा. वहां दिए गए प्रोसेस की मदद से यूजर्स अपनी जरूरत और बिजनेस आदि के लिए आसानी से लोन ले पाएंगे. 

ऐप से ही मिलेगा लोन 

Credit: Getty

Google For India इवेंट के दौरान कंपनी ने कई और ऐलान भी किए हैं. इसमें बताया कि Gemini Live अब हिंदी में अवेलेबल होगा. 

कई और बड़े ऐलान 

Credit: Getty

Gemini Live हिंदी में कैसे काम करेगा, उसका एक वीडियो भी लाइव इवेंट में दिखाया गया. यहां हिंदी में AI से बातचीत की गई. 

हिंदी में दिखाया डेमो 

Credit: Getty

Google ने भारत के लिए Google Pay app  पर UPI Circle का भी ऐलान किया. यह एक खास फीचर है, जिसकी मदद से आप अपने करिबियों की मदद कर सकते हैं. 

UPI Circle भी आया 

Credit: Getty

UPI सर्किल, नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की एक पेमेंट सर्विस है. इस सर्विस की मदद से यूजर्स दो या ज्यादा लोगों को एक बैंक खाते को शेयर करने और उसका इस्तेमाल करके UPI करने की परमिशन देता है. 

क्या है UPI Circle? 

Credit: Getty