Google Pay से करते हैं मोबाइल रिचार्ज, देना पड़ेगा इतने रुपये चार्ज

24 Nov 2023

ऑनलाइन रिचार्ज, UPI पेमेंट और दूसरी डिजिटल सर्विसेस यूजर्स को तमाम सुविधाएं प्रदान करती हैं. अब तक ये सुविधाएं लगभग फ्री मिल रही है, लेकिन क्या हो अगर इनके लिए आपको पैसे देने पड़े.

क्या देने होगा चार्ज? 

ऐसा इसलिए क्योंकि कन्वेंस फीस के नाम पर यूजर्स को अब चार्ज देना पड़ रहा है. Phonepe ने मोबाइल रिचार्ज्स पर पहले ही कन्वेंस फीस लगा दी है, जिसके बाद यूजर्स को 2 रुपये एक्स्ट्रा देने पड़ते हैं. 

कन्वेंस फीस देनी होगी 

ऐसा ही कुछ अब Google Pay पर भी देखने को मिल रहा है. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि गूगल पे पर उन्हें मोबाइल रिचार्ज करने के लिए कन्वेंस फीस देनी पड़ रही है. 

गूगल पे पर भी देना पड़ रहा चार्ज

इन सब की शुरुआत लोगों को फ्री सर्विस ऑफर करने से हुई थी और अब इसमें सर्विस चार्ज जुड़ना शुरू हो गया है. भारत में गूगल पे के एक्टिव यूजर्स की संख्या 6 करोड़ से ज्यादा है. 

करोड़ों यूजर करते हैं यूज

DesiDime ने अपनी रिपोर्ट में एक यूजर के हवाले से ये जानकारी दी है. अंकुश नाम के यूजर ने बताया कि उन्होंने 749 रुपये का Jio रिचार्ज किया, जिसके लिए तीन रुपये एक्स्ट्रा चार्ज किए गए. 

क्या है यूजर का दावा? 

उन्होंने साफ किया कि ये पेमेंट UPI के जरिए की गई थी. इसके साथ ही यूजर ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें एक्स्ट्रा तीन रुपये को कन्वेंस फीस दिखाया गया है. 

कितने रुपये लगा चार्ज? 

रिपोर्ट्स की मानें तो ये फीस सिर्फ मोबाइल रिचार्ज पर अप्लाई की गई है, जबकि इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट और दूसरी सर्विसेस अभी फ्री हैं.

सभी सर्विस पर देनी होगी फीस?

बता दें कि पर्सनल और मर्चेंट यूज के लिए UPI पेमेंट पूरी तरह से फ्री हैं. हालांकि, गूगल पे से पहले कन्वेंस फीस Phonepe और Paytm भी जोड़ चुके हैं. 

दूसरे प्लेटफॉर्म भी लेते हैं फीस

गूगल ने कन्वेंस फीस का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया है. 10 नवंबर 2023 को गूगल के टर्म ऑफ सर्विस में गूगल फीस को जोड़ा गया है. ये फीस मोबाइल रिचार्ज ट्रांसेक्शन पर लगेगी.

गूगल ने किया है बदलाव

100 रुपये तक कोई फीस नहीं लगेगी, 101 से 200 रुपये तक पर 1 रुपये, 201 रुपये से 300 रुपये तक के रिचार्ज पर 2 रुपये और 301 रुपये से ऊपर के रिचार्ज पर 3 रुपये का कन्वेंस फीस देना होगा. 

कितना लगेगा चार्ज?