गूगल पे एक मजेदार फीचर लेकर आया है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइस फीचर का नाम Split Expense है.
Pic Credit: imouniroy Instagramगूगल ने पिछले महीने अपने एक इवेंट के दौरान इस फीचर का ऐलान किया था.
Pic Credit: imouniroy Instagramअब ये फीचर लोगों को गूगल पे ऐप में मिलना शुरू हो गया है.
Pic Credit: imouniroy Instagramगूगल के Split Expense फीचर के तहत आप अपने दोस्तों के साथ अमाउंट को विभाजित कर सकते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramअगर आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे हैं और फुल पेमेंट आपने की है. ऐसे में गूगल पे का ये फीचर यूज कर सकते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramऐसे में गूगल पे खुद से ही आपके द्वारा पेमेंट किए गए बिल को दोस्तों के साथ शेयर कर देगा.
Pic Credit: imouniroy Instagramयहां से आप ट्रैक रख सकते हैं कि किसने कब कितने पैसे दिए हैं और किससे और पैसे आपको लेने हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके लिए आपको Google Pay ओपन कर और न्यू पेमेंट ऑप्शन पर जाना पड़ेगा.
Pic Credit: imouniroy Instagramयहां एक नया पेज मिलेगा जहां सर्च बार से New Group को सेलेक्ट करें.
Pic Credit: imouniroy Instagramजिन लोगों के साथ आपको बिल विभाजित करना है उन्हें ऐड कर लें.
Pic Credit: imouniroy Instagramग्रुप तैयार होने के बाद Split an Expense बटन पर टैप करके टोटल अमाउंट डालें.
Pic Credit: imouniroy Instagramसभी के पास बराबर बराबर अमाउंट कि रिक्वेस्ट चली जाएगी.
Pic Credit: imouniroy Instagram