लॉगइन के लिए नहीं चाहिए होगा पासवर्ड? Google ने लॉन्च किया कमाल का फीचर

लॉगइन के लिए नहीं चाहिए होगा पासवर्ड? Google ने लॉन्च किया कमाल का फीचर

By: Aajtak.in

पासवर्ड याद रखना कई बार बहुत मुश्किल हो जाता है. वो भी तब जब आपको अलग अलग लॉगइन के लिए अलग-अलग पासवर्ड यूज करना पड़े.

पासवर्डलेस फ्यूचर

Google के पास आपकी इस समस्या का समाधान है. Google Passkey फीचर अब रोलआउट हो रहा है. वैसे ये फीचर पहले से कुछ सर्विसेस के लिए मौजूद था.

Google के पास है सॉल्यूशन

आप क्रोम पर Passkey का इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन ये सुविधा सीमित लोगों को दी गई थी. अब कंपनी ने इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए लाइव कर दिया है.

Passkey करनी होगी यूज

यानी आप इसका इस्तेमाल स्मार्टफोन, मैक्स, विंडोज पीसी और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी कर सकते हैं. ये फीचर काफी हद तक Apple Keychain जैसा है.

किन डिवाइसेस पर करेगा काम?

इस फीचर की मदद से आपको गूगल अकाउंट्स में लॉगइन के लिए पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि आप फेस लॉक या फिंगरप्रिंट आईडी की मदद से लॉगइन कर सकेंगे.

क्या है फायदा? 

पास-की क्रिएट करने के लिए आपको http://g.co/passkeys वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको अपने गूगल अकाउंट से लॉगइन करना होगा.

कैसे होगी क्रिएट? 

अगले पेज पर आपको ऑटोमेटिक क्रिएटेड पास-की और डिवाइसेस की लिस्ट मिलेगी. यहां से आपको Use PassKey बटन पर क्लिक करना होगा.

मिलेगा ऑप्शन

यहां आपको एक पॉप-अप दिखेगा, जिस पर लिखा होगा Create a passkey for your Google Account. अब आपको कंटीन्यू पर क्लिक करना होगा.

क्या करना होगा? 

इसके बाद आपको बायोमैट्रिक्स ऑथेंटिकेशन पूरा करना होगा. प्रॉसेस पूरा होने के बाद आप पासवर्ड की जगह इस पास-की को यूज कर सकेंगे.

हो जाएगा काम