25 February, 2023 By: Aajtak

Google का बड़ा कदम, लोगों के बाद अब रोबोट को भी नौकरी से निकाला 

हजारों लोगों की गई नौकरी

Google, Amazon और दूसरी टेक कंपनियों ने पिछले दिनों हजारों लोगों को नौकरी से निकाला है. गूगल अब इससे एक कदम आगे निकल गई है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

रोबोट को भी निकाला

कंपनी ने ना सिर्फ इंसानों को नौकरी से निकाला है, बल्कि रोबोट को भी निकाला है. ये रोबोट गूगल में कैफेटेरिया साफ करता था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

क्या है पूरा मामला? 

Alphabet ने अपने एक्सपेरिमेंट डिपार्टमेंट, Everyday Robots को बंद कर दिया है. इस डिपार्टमेंट में 200 लोगों की टीम काम कर रही थी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

रोबोट्स को हैंडल करती थी टीम

ये टीम लगभग 100 सिंगल आर्म रोबोट्स को ट्रेन और डेवलप कर रही थी. ये रोबोट्स ट्रेनिंग के बाद अपने काम को बखूबी समझते और करते थे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बजट कटौती का हुई शिकार 

लगातार प्रोग्रेस करते रहने के बाद भी रोबोट्स और उनकी ट्रेनिंग टीम अल्फाबेट बजट कट से बच नहीं पाई. 

Pic Credit: urf7i/instagram

रोबोट पर हजारों डॉलर का खर्च

रिपोर्ट्स की मानें तो इन रोबोट्स का रख रखाव काफी महंगा पड़ रहा था. एक रोबोट पर कई हजार डॉलर का खर्च आ रहा था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कंपनी ने बंद किया प्रोजेक्ट 

इसकी वजह से अल्फाबेट ने इस प्रोजेक्ट को बंद करने का फैसला किया है. अब Everyday Robots कोई अलग प्रोजेक्ट नहीं है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कंपनी ने नहीं दिया कोई जवाब

इस मामले में गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट और उसकी एक्सपेरिमेंट टीम Everyday Robots ने कोई जवाब नहीं दिया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram