Sundar Pichai को Google ने दी 1788.5 करोड़ सैलरी, हुआ खुलासा

Sundar Pichai को Google ने दी 1788.5 करोड़ सैलरी, हुआ खुलासा

By: Aajtak.in

अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई को कितनी सैलरी मिलती है. गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet Inc ने खुद इसकी जानकारी दी है.

कंपनी ने दी जानकारी

कंपनी ने अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को इसकी जानकारी दी है. सुंदर पिचाई के पे-पैकेज में स्टॉक अवॉर्ड्स भी शामिल हैं.

स्टॉक अवॉर्ड भी हैं शामिल

SEC फाइलिंग के मुताबिक, सुंदर पिचाई को पे किया गया अमाउंट काफी ज्यादा है. क्योंकि स्टॉक अवार्ड तीन साल का मिला है.

एक साथ तीन साल का अवॉर्ड

सुंदर पिचाई को कंपनी ने 21.8 करोड़ डॉलर (लगभग 1788.5 करोड़ रुपये) दिए हैं.

कितने पैसे मिले हैं? 

इससे पहले पिचाई को 63 लाख डॉलर मिले थे. हालांकि, उस वक्त उन्हें स्टॉक अवॉर्ड नहीं मिला था.

पिछले साल कितना मिला?

हालांकि, इससे पहले उनकी सैलरी पिछले तीन सालों तक एक ही थी. उन्हें हर साल 20 लाख डॉलर मिले थे.

पहले कितनी थी सैलरी

पिचाई का पैकेज किसी दूसरे अल्फाबेट कर्मचारी के मुकाबले काफी ज्यादा है. साल 2022 में कंपनी चीफ बिजनेस ऑफिसर Philipp Schindler को 3.7 करोड़ डॉलर दिए हैं.

दूसरों को कितनी मिली सैलरी?

वहीं सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रभाकर राघवन को भी कंपनी ने 3.7 करोड़ डॉलर दिए है. जबकि चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर को 2.45 करोड़ डॉलर मिले हैं.

CFO को मिली इतनी सैलरी

SEC फाइलिंग के मुताबिक इन लोगों के स्टॉक अवॉर्ड हर साल दिया जाता है. हाल में ही गूगल से 12 हजार लोगों की छंटनी हुई है.

हजारों की गई नौकरी