08 May 2024
गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने 20 अरब डॉलर (लगभग 1,668 अरब रुपये) ऐपल को दिए हैं. गूगल ने ये पैसे साल 2022 में दिए हैं.
अल्फाबेट ने Safari ब्राउजर पर गूगल को डिफॉल्ट सर्च इंजन बनाने के लिए ये पैसे दिए थे. ब्लूमबर्ग ने ये जानकारी कोर्ट डॉक्यूमेंट्स के आधार पर दी है.
बता दें कि अमेरिका में गूगल की पैरेंटी कंपनी अल्फाबेट के खिलाफ एंटीट्रस्ट मामला चल रहा है. इस मामले में गूगल पर अपनी पोजिशन का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा है.
गूगल पर आरोप है कि उन्होंने अपनी स्थिति का फायदा उठाते हुए मार्केट पर कब्जा करने और कंपटीशन को दबाने की कोशिश की है.
इस मामले में गूगल ने प्रीमियम स्मार्टफोन्स बनाने वाले Apple को पैसे भी दिए हैं. साल 2022 में गूगल ने Apple के ऑपरेटिंग सिस्टम के होने वाली कमाई का 17.5% ऐपल को दिया है.
इतना ही नहीं Microsoft ने भी ऐपल को पैसे देने की कोशिश की थी, जिससे Bing को सफारी ब्राउजर पर डिफॉल्ट सर्च इंजना बनाया जा सके.
पिछले साल अक्टूबर में गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने इस मामले में अपना बयान दिया था. उन्होंने गूगल का बचाव किया और उसे iOS और एंड्रॉयड के लिए बेस्ट सर्विस बताया था.
इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने भी कोर्ट में गवाही दी थी. उन्होंने कहा था कि गूगल की कस्टमर्स पर मजबूत पकड़ है और ये बिजनेस एग्रीमेंट्स का हिस्सा है.
बता दें कि गूगल पर कई मार्केट में अपने कंपटीशन को दबाने का आरोप लगा है. कई बार इस वजह से कंपनी पर फाइन भी लग चुका है.