कौन है AI जीनियस, जिसे Google दे रहा 2 लाख 26 हजार करोड़ रुपये की सैलेरी

2nd Oct 2024

Credit: Getty Image

Google ने एक शख्स को नौकरी पर रखा है, जिसका सैलेरी पैकेज 2.7 अरब डॉलर (लगभग 2,26,287 करोड़ रुपये) है. आइए इस शख्स के बारे में जानते हैं.

Google ने दी नौकरी 

Credit: Getty Images

Google ने AI जीनियस के नाम से मशहूर नोम शजीर (Noam Shazeer) का नाम शामिल है. इन्होंने ChatGPT मेकर OpenAI में भी बड़ी भूमिका निभाई है.

AI जीनियस के नाम से मशहूर

48 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर Noam Shazeer को गूगल में साल 2000 में शामिल किया था. एक साल बाद उन्होंने साल 2001 में कंपनी को अलविदा कह दिया.

Google में कर चुके हैं काम 

Credit: Getty Images

Noam Shazeer ने Daniel De Freitas के साथ मिलकर Character.AI की शुरुआत की. इसके बाद वह सिलिकन वैली का सबसे ज्यादा पॉपुलर AI स्टार्टअप बन गया. 

शुरु किया स्टार्टअप 

Credit: Getty Images

बीते साल Character.AI स्टार्टअप की वैल्यूएशन 1 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई थी. इसके बाद इस स्टार्टअप ने नया मुकाम हासिल किया. 

इतने बिलियन थी वैल्यूएशन 

Credit: Getty Images

Google की तरफ से ऐलान किया है कि दोनों एक बार फिर से Google की AI यूनिट  DeepMind को जॉइन कर रहे हैं. 

DeepMind को संभालेंगे

Credit: Getty Images

द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, AI लाइसेंस दिलाने के साथ-साथ नोम शज़ीर को कंपनी में लाने के लिए 2.7 बिलियन डॉलर का निवेश करना होगा. 

इतने बिलियन का इनवेस्टमेंट 

Credit: Getty Images

इस लाइसेंसिंग डील के तहत Google को तुरंत Character.AI के इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी का एक्सेस मिल जाएगा.

Character.AI का एक्सेस मिला

Credit: Getty Images

Noam Shazeer अब Google का हिस्सा हैं और इसके बाद Gemini AI को नेक्स्ट लेवल पर तैयार करने में मदद मिलेगी. शजीर को गूगल में लाने के लिए खुद को-फाउंडर को आगे आने को कहा था. 

एडवांस होगा Gemini AI

Credit: Getty Images